Page Loader
ओला सितंबर में पेश करेगी 4680 बैटरी सेल, क्या बढ़ेगी स्कूटर्स की कीमत? 
ओला के स्कूटर्स में सितंबर से 4680 बैटरी सेल की पेशकश की जाएगी (तस्वीर: एक्स/@OlaElectric)

ओला सितंबर में पेश करेगी 4680 बैटरी सेल, क्या बढ़ेगी स्कूटर्स की कीमत? 

Jul 14, 2025
06:47 pm

क्या है खबर?

ओला इलेक्ट्रिक सितंबर से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को एडवांस 4680 बैटरी सेल्स से अपग्रेड करने की तैयारी में है। यह बैटरी तकनीक में एक बड़ा बदलाव है। इसका उद्देश्य रेंज, चार्जिंग स्पीड और टिकाऊपन को बढ़ाना है। वर्तमान में S1 प्रो में निकेल-मैंगनीज-कोबाल्ट (NMC) रसायन के साथ 2170 लिथियम-आयन सेल का उपयोग करती है, जो 3.97kWh पैक के साथ 181 किलोमीटर रेंज प्रदान करता है। नए 4680 सेल का नाम उनके डायमेंशन (46mmव्यास, 80mm ऊंचाई) के आधार पर रखा है।

फायदा 

नए सेल की क्या है खासियत?

नए 4680 बैटरी सेल्स बड़े, अधिक ऊर्जा-घनत्व वाले और बेहतर रसायन (NMC 2.0 या सिलिकॉन-एनोड तकनीक) का उपयोग करते हैं। इन बैटरी सेल के फायदों की बात करें तो उच्च उर्जा घनत्व के कारण इनका आकार बढ़ाए बिना ज्यादा रेंज (200 किेलोमीटर से ज्यादा) मिलती है। साथ ही बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के कारण चार्जिंग में कम समय लेते हैं। कंपनी का दावा है कि 4680 सेल का उत्पादन 14 फीसदी सस्ता है।

कीमत 

क्या कीमत में होगा इजाफा?

4680 सेल का बड़े पैमाने पर उत्पादन लागत कुशल है, लेकिन शुरुआती दौर में इन्हें अपनाने से अनुसंधान एवं विकास (R&D) और नई उत्पादन लाइंस के कारण कीमत में 5-10 फीसदी की वृद्धि हो सकती है। ओला एथर एनर्जी और TVS मोटर से प्रतिस्पर्धी करने के लिए कुछ लागत वहन कर सकती है। इसके अलावा लागत कम करने के लिए अपना एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) खुद विकसित कर रही है, जिसके लिए फिलहाल बॉश जैसे आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भर है।