Page Loader
'तेहरान': सिनेमाघरों में नहीं, सीधा इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी जॉन अब्राहम की फिल्म 
इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी जॉन अब्राहम की 'तेहरान' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@thejohnabraham)

'तेहरान': सिनेमाघरों में नहीं, सीधा इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी जॉन अब्राहम की फिल्म 

Jul 14, 2025
06:42 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता जॉन अब्राहम पिछली बार फिल्म 'द डिप्लोमैट' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। आने वाले समय में जॉन एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। इन्हीं में एक फिल्म 'तेहरान' है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब खबर आ रही है कि 'तेहरान' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि सीधा OTT का रुख करेगी।

रिपोर्ट

ZEE5 पर रिलीज होगी फिल्म 

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'तेहरान' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि सीधा OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'तेहरान' को इस साल स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर यानी 15 अगस्त, 2025 को ZEE5 पर रिलीज किया जाएगा। फिलहाल इस खबर आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। कहा जा रहा है कि एक बार तारीख तय होने के बाद निर्माता इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं।

तेहरान

मानुषी छिल्लर के साथ बनी है जॉन की जोड़ी

'तेहरान' के निर्देशन की कमान अरुण गोपालन ने संभाली है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। इस बैनर तले ही 'बदलापुर', 'स्त्री' और 'बाला' जैसी फिल्में बनी हैं। इन फिल्मों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। इस फिल्म को रितेश शाह और आशीष प्रकाश वर्मा ने लिखा है। फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित होगी। 'तेहरान' में जॉन की जोड़ी मानुषी छिल्लर के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।