
बजाज के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिखी झलक, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में फरवरी की बिक्री में पहले पायदान पर पहुंचने के बाद बजाज अब अपनी बाजार हिस्सेदारी को और बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
इसको लेकर वह ज्यादा किफायती मॉडल लाने की योजना बना रही है।
नए डिजाइन और डाइमेंशन वाले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो बजाज का नया किफायती चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है।
आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ नया मिलने की संभावना है।
लुक
ऐसे होंगे स्कूटर के फीचर
यह नया स्कूटर मौजूदा बजाज चेतक की तुलना में आकार में छोटा दिखता है। यह दिखने में चेतक के रेट्रो लुक के समान ही नजर आता है।
नए मॉडल में गोलाकार हेडलैंप, अंडाकार रियर-व्यू मिरर, चौड़ा फ्रंट फेंडर, सिंगल-पीस टेललैंप और गोलाकार इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मिल सकता है।
इसमें 12-इंच का अलॉय व्हील और सस्पेंशन के लिए पीछे ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर शामिल है, जबकि ब्रेकिंग सेटअप में आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम सेटअप मिल सकता है।
रेंज
छोटी बैटरी के साथ आएगा स्कूटर
नए बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम क्षमता वाले बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे इसकी रेंज कम होगी।
चेतक बेस वेरिएंट (2903) 2.9kWh बैटरी पैक मिलता है, जो 123 किलोमीटर की रेंज देता है और इसकी शीर्ष गति 63 किमी/घंटा है।
चेतक में मिड-माउंटेड मोटर है, जबकि नए स्कूटर में हब-माउंटेड मोटर का इस्तेमाल होने की उम्मीद है, जिसकी निर्माण लागत कम होगी।
नए स्कूटर की शुरुआती कीमत लगभग 80,000 रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।