
हीरो मावरिक 440 को करेगी अपडेट, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल अपनी सबसे दमदार मोटरसाइकिल मावरिक को लॉन्च किया था, लेकिन इसकी बिक्री ने निराश किया है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के अनुसार, मार्च से मई के बीच हीरो मावरिक 440 की 10 से भी कम बाइक बिकी हैं, जबकि उत्पादन 47 रहा है। इसी को देखते हुए कंपनी अब बाइक को अपडेट करने पर काम कर रही है, ताकि बिक्री को बढ़ाया जा सके।
बदलाव
इन बदलावों के साथ आएगी मावरिक
अपडेटेड हीरो मावरिक 440 में गोल्डन रंग का इनवर्टेड फोर्क और गोलाकार TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाएगा, जो प्रीमियम बाइक हार्ले डेविडसन X440 से लिया गया है। नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल में ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ-साथ कॉल अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा भी मिलेगी। इससे बाइक को प्रीमियम टच मिलेगा। इन बदलावों के अलावा बाइक का डिजाइन और अन्य फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान रहने की संभावना है।
कीमत
कीमत में होगा इजाफा
हीरो मावरिक हार्ले डेविडसन के समान प्लेटफॉर्म पर बनी है। दोनों बाइक्स में 440c, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है, जो 27PS की पावर और 36Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा LED DRL, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑल-LED लाइटिंग के साथ नए स्टाइल के फ्यूल टैंक और गोल हेडलैंप पहले के समान होंगे। अपडेटेड मोटरसाइकिल की कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जो वर्तमान में 2.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।