
टेस्ट क्रिकेट: भारत के खिलाफ 50 विकेट लेने के साथ-साथ 1,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान अहम उपलब्धि हासिल की। उन्होंने भारत के विरुद्ध अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल उनका 50वां शिकार बने। इसके साथ-साथ वह भारतीय टीम के विरुद्ध गेंदबाजी में 50 विकेट के साथ-साथ बल्लेबाजी में 1,000 से अधिक रन बना चुके हैं। आइए इस सूची पर एक नजर डालते हैं।
#1
इमरान खान
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान का भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन रहा था। उन्होंने भारत के विरुद्ध 23 टेस्ट खेले, जिसमें 51.95 की औसत के साथ 1,091 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक शामिल थे। भारत इकलौता ऐसा देश था, जिनके खिलाफ इमरान ने 1,000 रन बनाए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 38 पारियों में 24.04 की औसत के साथ 94 विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने 6 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए थे।
#2
इयान बॉथम
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज इयान बॉथम के भारत के खिलाफ उम्दा आंकड़े रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम के विरुद्ध 14 टेस्ट खेले थे, जिसमें 70.64 की उम्दा औसत के साथ 1,201 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 4 शतक भी लगाए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने भारत के विरुद्ध 23 पारियों में 26.40 की औसत के साथ 59 विकेट लिए थे। इस दौरान गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 48 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा था।
#3
गैरी सोबर्स
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गैरी सोबर्स ने अपने टेस्ट करियर में 8,000 से अधिक रन बनाए थे। भारतीय टीम के खिलाफ उन्होंने 18 टेस्ट खेले थे, जिसमें 83.47 की औसत के साथ 1,920 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 198 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 8 शतक लगाए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 34 पारियों में 25.69 की औसत के साथ कुल 59 विकेट लिए थे।
#4
बेन स्टोक्स
स्टोक्स ने अपने अब तक के टेस्ट क्रिकेट करियर में भारत के खिलाफ 24 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 26 पारियों में 25.22 की औसत के साथ 1,135 रन बना चुके हैं। वह भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में लगभग 30 की औसत के साथ 50 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। भारत के अलावा किसी अन्य देश के खिलाफ वह 50 विकेट नहीं ले सके हैं।