अलविदा 2024: BMW से लेकर ओला ने उतारे इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है इनमें खास
क्या है खबर?
पिछले कुछ सालों में लोग पेट्रोल संचालित दोपहिया वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक वाहन ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसी कारण 2-3 सालों में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बाढ़-सी आ गई है।
2024 में भी देश में कई बैटरी चालित स्कूटर लॉन्च किए गए। इस दौरान ओला इलेक्ट्रिक से लेकर TVS मोटर, एथर एनर्जी और विदा इलेक्ट्रिक जैसी कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारे हैं।
आइए जानते हैं इस साल कौन-से नए स्कूटर भारत में पेश किए गए हैं।
#1
एथर रिज्टा की कीमत: 1.12 लाख रुपये
एथर एनर्जी ने इस साल अप्रैल में अपना पारिवारिक इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा लॉन्च किया। इसमें ऑल-LED लाइटिंग, 22-लीटर फ्रंक स्पेस के साथ 34-लीटर अंडर-सीट बूट स्पेस और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ 7-इंच डिस्प्ले मिलती है।
रिज्टा में 2.9kWh और 3.7kWh बैटरी विकल्प मिलते हैं, जो एक बार चार्ज करने पर क्रमश: 105 और 125 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
इसमें PMS इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो 3.7 सेकेंड में रफ्तार को 0-40 किमी प्रति घंटा पहुंचा देती है।
#2
एथर 450 एपेक्स की कीमत: 1.96 लाख रुपये
एथर ने इस साल जनवरी में 450 एपेक्स स्कूटर को लॉन्च किया। इसमें एप्रन-माउंटेड LED हेडलाइट, फ्लैट फुटबोर्ड, एक फ्लश-फिटेड साइड स्टैंड, डिजाइनर मिरर, स्टेप-अप सीट और स्मूथ LED टेललैंप हैं।
साथ ही यह स्कूटर ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाले 7.0 इंच के कलर TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है।
यह 3.7kWh बैटरी पैक के साथ आता है और एक बार चार्ज करने पर 157 किलोमीटर की रेंज देता है।
#3
विदा V2 की कीमत: 96,000 रुपये
विदा इलेक्ट्रिक ने इसी महीने विदा V2 को लॉन्च किया, जो 3 वेरिएंट- लाइट, प्लस और प्रो में उपलब्ध है। इनमें क्रमश: 2.2kWh, 3.44kWh और 3.94kWh बैटरी पैक मिलते हैं।
इसकी बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है।
V2 प्रो 2.9 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम गति 90 किमी/घंटा है। इसे 2 रंग विकल्पों- मैट नेक्सस ब्लू-ग्रे और ग्लॉसी स्पोर्ट्स रेड में पेश किया है।
#4
TVS i-क्यूब ST 5.1 की कीमत: 1.85 लाख रुपये
TVS मोटर ने इस साल मई में i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का टॉप-स्पेक ST लॉन्च किया, जिसमें 5.1kWh बैटरी पैक मिलता है।
यह एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 82 किमी/घंटा है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने 4 घंटे 18 मिनट लगते है।
इसमें 7-इंच फुल कलर TFT टचस्क्रीन, 118 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स, एलेक्सा के माध्यम से वॉयस असिस्ट, डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं।
#5
बजाज चेतक 35 सीरीज की कीमत: 1.20 लाख रुपये
बजाज ने इस महीने की शुरुआत में चेतक 35 सीरीज को लॉन्च किया, जिसे 3 वेरिएंट- 3501, 3502 और 3503 में पेश किया गया है।
नए बजाज चेतक में 3.5kWh बैटरी मिलती है, जो लगभग 153 किलोमीटर की रेंज और 73 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम है।
इसकी बैटरी को 950-वाट के ऑनबोर्ड चार्जर से 3 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने इसके 3503 वेरिएंट की कीमत घोषित नहीं की है।
#6
ओला S1 X (4kWh) की कीमत: 74,999 रुपये
ओला इलेक्ट्रिक ने इस साल फरवरी में S1 X स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च किया, जो 4kWh बैटरी से लैस है। यह एक बार चार्ज करने पर 190 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
इसमें स्माइली-शेप्ड डुअल-पॉड हेडलाइट, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, रबराइज्ड मैट के साथ फ्लैट फुटबॉर्ड दिया गया है।
स्कूटर 7-इंच के TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कलस्टर से लैस है। यह महज 3.3 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है।
#7
BMW CE 02 की कीमत: 4.5 लाख रुपये
BMW मोटरराड ने अक्टूबर में अन्य स्कूटर से अलग डिजाइन में CE 02 लॉन्च किया, जो कॉस्मिक ब्लैक और कॉस्मिक ब्लैक रंग विकल्पों में उपलब्ध है।
इसमें LED लाइटिंग, USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, 2 राइड मोड- फ्लो, सर्फ की सुविधा है। दोपहिया वाहन में सिंगल-चैनल ABS, स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स मोड, एंटी-थेफ्ट अलार्म और 3.5-इंच माइक्रो TFT मिलता है।
इसकी 1.96kWh बैटरी 45 किलोमीटर की रेंज देती है, जिसे एक और बैटरी जोड़कर 108 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
#8
BMW CE-04 की कीमत: 14.90 लाख रुपये
BMW मोटरराड ने इस साल जुलाई में सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर CE-04 लॉन्च किया। यह इलेक्ट्रिक मैक्सी स्कूटर एक बार चार्ज करने 130 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
BMW CE-04 स्कूटर 2.6 सेकेंड में 0-50 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और टॉप स्पीड 130 किमी/घंटा है।
यह LED हेडलाइट, कीलेस एक्सेस, BMW मोटरराड कनेक्टेड तकनीक, 3 राइड मोड, ASC, ड्यूल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, 10.25-इंच की TFT स्क्रीन जैसी सुविधाओं से लैस है।