
जेलियो लिटिल ग्रेसी लाइसेंस-फ्री इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानिए कितनी देता है रेंज
क्या है खबर?
स्टार्टअप जेलियो E मोबिलिटी ने लिटिल ग्रेसी नामक एक लाइसेंस-फ्री इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया, जिसे 10 से 18 वर्ष की आयु के सवारों के लिए डिजाइन किया गया है।
इसके लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होती है।
लिटिल ग्रेसी को बैटरी विकल्पों के आधार पर 3 वेरिएंट में उतारा गया है। इस स्कूटर में ग्राहकों को चुनने के लिए 4 रंग- पिंक, ग्रे/क्रीम, व्हाइट/ब्लू और यलो/ग्रीन के विकल्प मिलेंगे।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है लिटिल ग्रेसी
स्टाइलिश लुक वाले लिटिल ग्रेसी में DRL के साथ LED हेडलैंप, LED इंडिकेटर, टैक्सी लाइट और LED केबिन लाइट जैसी सुविधाएं हैं।
इसमें डिजिटल मीटर, USB पोर्ट, कीलेस ड्राइव, एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ सेंटर लॉक, रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच और ऑटो-रिपेयर फंक्शनलिटी जैसी खूबियां शामिल हैं।
यह हाइड्रोलिक सस्पेंशन, ड्रम ब्रेक, वाइपर के साथ चौड़ा फ्रंट ग्लास, कवर के साथ स्टेपनी, हैंडल लॉक, डबल स्पीकर के साथ FM, सेंट्रल लॉकिंग, बोतल होल्डर और कैश पॉकेट से लैस है।
रेंज
स्कूटर इतनी रेंज देने में है सक्षम
लिटिल ग्रेसी के बेस मॉडल में 48V/32AH लीड एसिड बैटरी है, जो 55-60 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
मिड वेरिएंट में 60V/32AH बैटरी से लैस है और 70 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है, जबकि 70-75 किलोमीटर की रेंज देने वाले प्रीमियम वेरिएंट में 60V/30AH ली-आयल बैटरी है।
सभी मॉडल्स की अधिकतम गति 25 किमी/घंटा है। स्कूटर का वजन 80 किलोग्राम है और इसकी लोडिंग क्षमता 150 किलोग्राम है। स्कूटर की कीमत 49,500-58,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।