
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए होली फ्लैश सेल की घोषणा, जानिए कब तक मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक ने S1 स्कूटर रेंज के लिए होली फ्लैश सेल की घोषणा की है। इसके तहत ग्राहक सीमित समय के लिए 17 मार्च तक स्कूटर खरीद पर फायदा उठा सकते हैं।
S1 रेंज पर 37,250 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। S1 एयर (जनरेशन 2) 26,750 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है, जबकि S1 X प्लस (जनरेशन 2) पर 22,000 रुपये की छूट मिलेगी।
अन्य सभी ओला S1 (जनरेशन 3) पर 25,000 रुपये की बचत होगी।
अतिरिक्त फायदा
छूट के अलावा मिल रहे ये लाभ
ओला मूवओएस प्लस और विस्तारित वारंटी पर 10,500 रुपये का अतिरिक्त लाभ दे रही है। साथ ही 2,999 रुपये मूल्य का एक साल का मुफ्त मूवओएस प्लस सब्सक्रिप्शन दे रहा है।
इसके अलावा, ग्राहक 14,999 रुपये मूल्य की विस्तारित वारंटी (8 साल या 1.25 लाख किलोमीटर) भी आधी कीमत 74,99 रुपये में पा सकते हैं।
अब जनरेशन 3 S1 X की कीमत 64,999-94,999 रुपये के बीच है, जबकि S1 प्रो की 1.05 लाख से 1.3 लाख रुपये के बीच है।
नेटवर्क
कंपनी ने बिक्री नेटवर्क में किया बदलाव
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ने देशभर में अपने बिक्री नेटवर्क को नया रूप देने का फैसला किया है।
कंपनी ने सभी क्षेत्रीय गोदामों को बंद करने और वाहनों, स्पेयर पार्ट्स और एक्सेसरीज को सीधे शोरूम में भेजने का कदम उठाया है।
इससे डिलीवरी प्रक्रिया में भी तेजी आएगी और वाहनों की औसत इन्वेंट्री लगभग 35 से घटकर 20 दिन रह जाएगी। इससे ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी का समय भी 12 से घटकर 3-4 दिन रह जाएगा।