क्या उड़ने वाली गाड़ियां भी बनाएगी ओला इलेक्ट्रिक? CEO ने दिया ये जवाब
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में ऑटो सेक्टर को बदलने के लिए बड़ी योजनाओं का खुलासा किया है।
भारत ऑटो सेक्टर के लिए भले ही बड़ा देश है लेकिन अभी भी देश में जनता के बीच निजी वाहनों की पहुंच काफी कम है।
ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी कंपनी बड़े पैमाने पर ई-स्कूटर, ई-बाइक, ड्रोन और यहां तक कि उड़ने वाली कारें भी बनाने की योजना बना रही है।
संभावना
क्या ओला के लिए संभव है उड़ने वाली गाड़ियां बनाना?
जिस तरह ऑटो सेक्टर प्रगति कर है, उसे देख कर बिलकुल कहा जा सकता है कि वह दिन दूर नहीं जब बाजारों में ऐसी गाड़ियां उपलब्ध होंगी, जो जमीन पर चलने के साथ-साथ आसमान में भी उड़ान भरेंगी।
ओला ने अपने शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है और उसे जबरदस्त प्रतिक्रिया भी मिला है।
ओला इलेक्ट्रिक के ड्रीम प्रोजेक्ट में उड़ने वाली गाड़ियों को भी शामिल किया गया है और इन पर काम शुरू होगा।
जानकारी
ये कंपनी भी है दौड़ में
खबर है कि विनता एयरोमोबिलिटी भी फ्लाइंग कार बनाने में जुटी हुई है।
निर्माता का दावा है कि इस कार को जल्द से जल्द पेश किया जाएगा।
फीचर्स की बात करें तो यह कार अधिकतम 1,300 किलोग्राम वजन के साथ उड़ान भर सकेगी और 120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 60 मिनट तक उड़ने में सक्षम होगी।
एक बार ईंधन भरने पर यह कार 100 किमी तक उड़ सकती है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला लॉन्च कर चुकी है इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त को भारत में अपनी S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था।
कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वेरिएंट्स की बिक्री शुरू होने के 24 घंटों के भीतर ही 600 करोड़ रुपये और 48 घंटों में 1,100 करोड़ रुपये की बिक्री करने का दावा भी किया था।
कंपनी ने जुलाई में स्कूटर की बुकिंग शुरू की थी और 24 घंटों के भीतर ही इसकी एक लाख यूनिट्स बुक हो गई थी।
फीचर्स
स्कूटर के अन्य फीचर्स
स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो इसको इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, स्माइली-फेस ट्विन-पॉड हेडलैंप, फ्लैट सीट और पिलियन ग्रैब रेल के साथ एक साधारण डिजाइन में बनाया गया है।
ओला स्कूटर को सिर्फ 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, पूरी तरह चार्ज होने में इसे दो घंटे 30 मिनट का समय लगेगा।
ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने ओला S1 की कीमत एक लाख रुपये जबकि S1 प्रो की कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।