जल्द खरीद लें हीरो की बाइक्स, बढने जा रही है कीमत
क्या है खबर?
त्योहारी सीजन से पहले भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सभी उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं।
हीरो ने अपने सभी स्कूटरों और बाइकों की कीमत में 3,000 रुपये तक का इजाफा कर दिया है और यह विभिन्न मॉडलों पर अलग-अलग हो सकता।
नए दाम 20 सितंबर से लागू हो जाएंगे।
कंपनी के मुताबिक वस्तुओं की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि को ऑफसेट करने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
कारण
क्या है बढ़ोतरी का कारण?
हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है कि कमोडिटी कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की वजह से यह कदम उठाना पड़ा है। यह बढ़ोतरी हर रेंज की मोटरसाइकिल और स्कूटर पर लागू होगी।
हालांकि कीमतों में बढ़ोतरी से इनके मांग पर असर पड़ने की उम्मीद है क्योंकि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों ने बाजार में दस्तक देना शुरू कर दिया है।
इसके बावजूद कंपनी को आने वाले फेस्टिवल सीजन में अच्छी डिमांड रहने की उम्मीद है।
जानकारी
पहले भी बढ़ाए गए थे दाम
हीरो मोटोकॉर्प नें इसी साल जुलाई में भी अपने वाहनों की कीमतों में 3,000 रुपये का इजाफा किया था।
उस समय भी इनपुट लागत में बढ़ोतरी और कमोडिटी की चीजों की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते इजाफे का फैसला लिया गया था।
इतना ही नहीं इससे पहले हीरो ने अप्रैल महीने में अपने टू-व्हीलर्स की कीमतों में 2,500 रुपये तक का इजाफा किया था। इस तरह यह कंपनी द्वारा एक साल में तीसरी बढ़ोतरी है।
सेल्स रिपोर्ट
अगस्त में कंपनी की बिक्री में हुई गिरावट
हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल अगस्त 2020 में बेची गई बाइक्स की तुलना में अगस्त 2021 में 22.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
कंपनी ने अगस्त, 2021 में 4,53,879 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि यह आंकड़ा पिछले साल इसी दौरान 5,44,658 यूनिट्स का था।
हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कंपनी को मुनाफा हुआ है। पिछले अगस्त में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कुल बिक्री 33,270 रही थी, जबकि इस साल यह बढ़कर 39,798 यूनिट्स हो गई है।
बढ़ोतरी
ये कंपनियां भी बढ़ा चुकी है दाम
अगस्त से सितंबर महीने में सिर्फ हीरो ही नहीं बल्कि कई और वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों के दाम बढ़ाए हैं।
इसमें सबसे पहले दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने अपने हिमालयन मॉडल की कीमत में 5,000 रुपये और मीटियोर 350 की कीमत में 7,000 रुपये का इजाफा किया था।
इसके अलावा चारपहिया वाहन निर्माता मारुति, किआ, टाटा, महिंद्रा और फॉक्सवैगन भी अपने मॉडल्स की कीमतों में इजाफा कर चुकी है।