
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के अगले बैच की बिक्री 1 नवंबर से शुरू होगी
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत में S1 और S1 प्रो स्कूटर के अगले बैच की बिक्री 1 नवंबर से शुरू होगी।
जो ग्राहक प्री-बुकिंग करने के बाद भी 16 सितंबर को समाप्त होने वाली पहली बिक्री में खरीदारी नहीं कर पाए थे, उन्हें अगले बैच में स्कूटर की खरीदारी करने की अनुमति मिलेगी।
ग्राहक दोपहिया इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से अभी भी बुक कर सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
ओला कंपनी के CEO का ट्वीट
Day 2 of EV era was even better than Day 1! Crossed ₹1100Cr in sales in 2 days! Purchase window will reopen on Nov 1 so reserve now if you haven't already.
— Bhavish Aggarwal (@bhash) September 17, 2021
Thank you India for the love trust. You are the revolution! https://t.co/oeYPc4fv4M pic.twitter.com/fTTmcFgKfR
बिक्री
दो दिनों में हुई 1,100 करोड़ रूपये से अधिक की बिक्री
कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वेरिएंट्स की बिक्री शुरू होने के 24 घंटों के भीतर ही 600 करोड़ रुपये और 48 घंटों में 1,100 करोड़ रुपये की बिक्री करने का दावा किया है।
CEO अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा था कि बिक्री खुलते ही कंपनी ने 12 घंटों के भीतर 86,000 से अधिक ऑर्डर प्राप्त कर लिए थे।
ओला हर सेकंड में दो स्कूटरों की बिक्री कर रही थी।
बिक्री
15 सितंबर को शुरू हुई थी स्कूटर की पहली बिक्री
ग्राहक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का काफी लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे।
ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने (15 अगस्त) को भारत में अपनी S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था और 8 सितंबर को इसकी बिक्री शुरू होने वाली थी।
हालांकि, वेबसाइट में तकनीकी दिक्कतों के कारण ग्राहक इसकी खरीदारी नहीं कर पाए, इसलिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री 15 सितंबर को सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी।
सेल्स मॉडल
डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सेल्स मॉडल का इस्तेमाल कर रही है कंपनी
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर दुनिया का सबसे ज्यादा प्री-बुक होने वाला स्कूटर बन चुका है।
कंपनी ने जुलाई में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू की थी और बुकिंग शुरू होने के महज 24 घंटों के भीतर ही इसकी एक लाख यूनिट्स बुक हो गई थी।
कंपनी ने बुकिंग प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन रखा है, ताकि डीलरशिप की भूमिका को खत्म किया जा सके, इसलिए कंपनी डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सेल्स मॉडल का इस्तेमाल कर रही है।
फीचर्स
इन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है स्कूटर
स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो इसको इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, स्माइली-फेस ट्विन-पॉड हेडलैंप, फ्लैट सीट और पिलियन ग्रैब रेल के साथ एक साधारण डिजाइन में बनाया गया है।
ओला स्कूटर को सिर्फ 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, पूरी तरह चार्ज होने में इसे दो घंटे 30 मिनट का समय लगेगा।
स्कूटर लगभग 100 किमी/घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकता है और 150 किमी प्रति चार्ज की रेंज भी प्रदान करेगा।
जानकारी
क्या है इसकी कीमत?
ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने ओला S1 की कीमत एक लाख रुपये जबकि S1 प्रो की कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। स्कूटर के दोनों वेरिएंट भारत के 1,000 शहरों में पेश किए जाएंगे और सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को ग्राहकों के घर डिलीवर किये जाएंगे।
बुकिंग का तरीका
कैसे करें बुकिंग?
सबसे पहले आपको अपने फोन नंबर की मदद से ओला इलेक्ट्रिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और वहां से अपने पसंदीदा वेरिएंट का चुनाव कर उसके लिए 499 रुपये की प्री-बुकिंग राशि का भुगतान करना होगा।
वेबसाइट पर उपलब्ध 10 रंग विकल्पों में से अपने पसंदीदा रंग का चुनाव भी कर सकते हैं।
बिक्री के समय ओला S1 के लिए 20,000 रुपये और ओला S1 प्रो के लिए 25,000 रुपये का एडवांस भुगतान कर आप बुकिंग कर सकते हैं।