ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का चला जादू, 24 घंटों में 600 करोड़ से अधिक की बिक्री
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग का जिस तरह से इंतजार किया जा रहा था, अब वही जुनून इसकी बिक्री के समय भी देखा जा सकता है। ओला स्कूटर के दोनों वेरिएंट्स S1 और S1 प्रो की बिक्री शुरू होने के 24 घंटों के भीतर ही कंपनी 600 करोड़ रुपये की बिक्री कर चुकी है। इसकी जानकारी कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर दी है। आपको बता दें कि ओला ई-स्कूटर की लॉन्चिंग 15 अगस्त को की गई थी।
कितनी यूनिट्स की हुई बिक्री?
भाविश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि 15 सितंबर को बिक्री के लिए विंडो खुलते ही कंपनी ने 12 घंटों के भीतर 86,000 से अधिक ऑर्डर प्राप्त कर लिए थे। ओला हर सेकंड में दो स्कूटरों की बिक्री कर रही है।
यहां देखें ट्वीट
दुनिया का सबसे ज्यादा प्री-बुक होना वाला ई-स्कूटर है ओला
ओला सिर्फ बिक्री में ही नहीं बल्कि बुकिंग में भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरु होने के मात्र 24 घंटे के अंदर ही इसकी एक लाख यूनिट्स बुक हो गई थीं, जिससे यह दुनिया का सबसे ज्यादा प्रीबुक होने वाला स्कूटर बन चुका है। बिक्री के लिए कंपनी डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सेल्स मॉडल का इस्तेमाल कर रही है, जिसमें स्कूटर की बुकिंग से लेकर होम डिलीवरी तक का पूरा काम कंपनी खुद करेगी।
स्कूटर्स में दिया गया है 8.5KW का बैटरी पैक
ओला स्कूटर के दोनों ही ट्रिम में नॉन-रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी पैक हैं जो 8.5KW की अधिकतम पावर और 58Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती हैं। S1 में 2.98kWh का बैटरी पैक मिलता है, जबकि S1 Pro में 3.97kWh का बैटरी पैक शामिल किया गया है। इसके अलावा ये स्कूटर्स 115 किलोमीर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 181 किलोमीटर की रेंज देते हैं। साथ ही ये तीन राइडिंग मोड- नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर के साथ आते हैं।
10 कलर ऑप्शन के साथ ये है इसकी कीमत
ओला S1 ट्रिम पांच कलर और S1 प्रो 10 कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इनमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, स्माइली-फेस ट्विन-पॉड हेडलैंप और फ्लैट-टाइप सीट डिजाइन रखा गया है। इसके अलावा इनमें ऑल-LED लाइटिंग अरेंजमेंट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 12-इंच के अलॉय व्हील्स भी मौजूद हैं। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत की बात करें तो इसके S1 ट्रिम की कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) और S1 प्रो की कीमत 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।