भारतीय आसमान में जल्द उड़ान भरेगी एशिया की पहली हाइब्रिड कार
क्या है खबर?
फ्लाइंग कार (Flying Car) ऐसा कॉन्सेप्ट है जिस पर कई बड़ी कंपनियां और स्टार्टअप कंपनियां काम कर रहीं हैं।
अब ऐसा लग रहा है कि भारत में जल्द ही उड़ने वाली कारों की शुरुआत हो सकती है।
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि उन्होंने विनता एयरोमोबिलिटी (Vinata AeroMobility) की एक टीम से मुलाकात की और उनके द्वारा बनाई जा रही कॉन्सेप्ट फ्लाइंग कार की जांच की है।
यह फ्लाइंग कार अभी डेवलपमेंट फेज में है।
बयान
"आपातकालीन सेवाओं में होगा इस्तेमाल"
सिंधिया ने यह भी कहा कि जब यह मॉडल बन जाएगा तो उड़ने वाली कारों का इस्तेमाल लोगों और कार्गो के परिवहन के लिए किया जाएगा। इसके अलावा फ्लाइंग कारों का उपयोग चिकित्सा और आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने के लिए भी किया जाएगा।
जानकारी
क्या कहा निर्माता कंपनी ने?
फ्लाइंग कार निर्माता विनता एयरोमोबिलिटी का दावा है कि इस कार को जल्द से जल्द पेश किया जाएगा और यह एशिया की पहली हाइब्रिड कार होगी।
पूरी तरह से ऑटोमेटिक हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक VTOL तकनीक से बना यह वाहन दो यात्रियों को ले जाने में सक्षम होगा।
फ्लाइंग कार को-एक्सियल क्वाड-रोटर सिस्टम द्वारा संचालित होगी, जो आठ BLDC मोटरों से पावर जनरेट करेगी।
मोटरों को पावर देने के लिए वाहन में जैव ईंधन का प्रयोग किया जायेगा।
फीचर्स
इन फीचर्स के साथ आएगी हाइब्रिड कार
फीचर्स की बात करें तो यह कार अधिकतम 1,300 किलोग्राम वजन के साथ उड़ान भर सकेगी और 120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 60 मिनट तक उड़ने में सक्षम होगी।।
रेंज के मामले में यह कार एक बार ईंधन भरने पर 100 किमी तक उड़ सकती है।
कंपनी का दावा है कि यदि उड़ने वाली कार का एक रोटर फेल हो जाता है, तो मोटर और प्रोपेलर इस हाइब्रिड कार को सुरक्षित रूप से उतार सकते हैं।
जानकारी
कब तक आएगी हाइब्रिड कार?
हाइब्रिड कार कब तक उपलब्ध होगी, इसकी जानकारी तो अभी तक सामने नहीं आयी है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार अभी अंडर डेवलपमेंट है और यह जल्द भारतीय आसमान में उड़ान भरती नजर आ सकती है।