
किआ की लग्जरी कार्निवल MPV के अपडेटेड वेरिएंट्स हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
किआ इंडिया ने कार्निवल MPV के अपडेटेड वर्जन लॉन्च किए हैं। इन्हें लिमोजिन और लिमोजिन प्लस नाम दिए गए हैं। दो अपडेटेड वेरिएंट के साथ अब भारत में कार्निवल के कुल चार वेरिएंट्स- लिमोजिन, लिमोजिन प्लस, प्रेस्टीज और प्रीमियम हो गए हैं।
नए वेरिएंट्स को कंपनी का नया कॉर्पोरेट लोगो भी दिया गया है।
लॉन्चिंग के साथ ही इनकी बुकिंग शुरू कर दी गई है और इन्हें कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप से बुक किया जा सकता है।
एक्सटिरीयर
क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स देते हैं शानदार लुक
किआ की इस लग्जरी कार को एक मस्कुलर हुड, एक क्रूम मेश ग्रिल, चौड़े एयर डैम और स्लीक हेडलाइड के द्वारा काफी शानदार लुक दिया गया है।
इसके अलावा कार के चारों तरफ ब्लैक-ऑउट-बी-पिलर्स, ORVMs, शार्प बॉडी लाइन, किनारों पर लगे स्टैपर्स और 18 इंच के क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं, जो इसके लुक को और भी बेहतर बनाते हैं।
कार के पिछले हिस्से में चौड़ी टेललाइट्स, कार्निवल बैजिंग और एक सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।
इंटीरियर
लग्जरी फील कराता है कार का इंटीरियर
किआ इंडिया ने अपडेटेड कार्निवल में कई नए फीचर्स पेश किए हैं। कार में 4-सीटर केबिन है, जिसमें प्रीमियम रिलैक्सेशन सीट फंक्शन की सुविधा से लैस दो बड़े एयरक्राफ्ट स्टाइल सीट दिए गए हैं।
वहीं, फीचर्स के तौर पर आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ECM मिरर और पीछे वाले पैसेंजर्स के लिए 10.1 इंच की स्क्रीन दी गई है।
लिमोसिन प्लस वेरिएंट में स्मार्ट एयर प्यूरीफायर भी मिलता है, जो केबिन को अधिक सुविधाजनक और आरामदायक बनाता है।
इंजन और कीमत
दमदार इंजन के साथ ये है कार्निवल की कीमत
नई किआ कार्निवल के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह पहले की तरह ही 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी, जो 197bhp की पावर और 440Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
इसे आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
किआ कार्निवल MPV रेंज को 24.95 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है और यह 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। भारत में किआ कार्निवल का कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है।
जानकारी
किआ ने शुरू की है नई स्कीम
हाल ही में अपने ग्राहकों को ध्यान में रखकर सेटिस्फेक्शन गारंटी स्कीम लॉन्च की है। इसके तहत अगर आपको किआ कार्निवल पसंद नहीं आई तो 30 दिनों के अंदर आप इसको वापस कर सकते है।
किआ की इस स्कीम के तहत अगर आपको कार्निवल पसंद नहीं आती तो कंपनी आपको एक्स-शोरूम कीमत की 95 प्रतिशत राशि रिफंड कर देगी।
इसके साथ ही गाड़ी की रजिस्ट्रेशन, फाइनेंस में लगने वाली राशि भी कंपनी ग्राहकों को लौटा देगी।