किआ सेल्टोस या MG एस्टर चुनने में है कन्फ्यूजन? यहां देखें कौन-सी SUV बेहतर
क्या है खबर?
अगर आप एक मिड साइज SUV लेने का प्लान बना रहे हैं और आपकी लिस्ट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली किआ सेल्टोस SUV है तो आपको बता दें कि इसे टक्कर देने के लिए बाजार में MG की एस्टर आ रही है।
इसे साल के अंत तक बिक्री के लिए उतारा जाएगा।
इसलिए आज हम किआ सेल्टोस और MG एस्टर के बीच एक तुलना कर बता रहे हैं कि दोनों SUVs एक-दूसरे की तुलना में कहां खड़ी है।
एक्सटिरीयर
कैसे हैं दोनों SUVs के लुक्स और डिजाइन?
बाहरी लुक की बात करें तो किआ सेल्टोस MG एस्टर से थोड़ी छोटी है।
किआ सेल्टोस सन रूफ, मून रूफ, और रूफ रेल फीचर जैसी सुविधाओं के साथ आती है और इसमें 2,610mm का व्हीलबेस दिया गया है।
वहीं, MG एस्टर की डिजाइन की बात करें तो इसमें 3D इफेक्ट के साथ एक हेक्सागोनल "सेलेस्टियल" ग्रिल, नया बोनट और ब्लैक-आउट एयर वेंट हैं।
कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक बी-पिलर्स और 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इंटीरियर
किसका केबिन है ज्यादा फीचर्स से लैस?
पांच सीटों वाली किआ सेल्टोस के केबिन में मल्टी-फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील, वॉइस कंट्रोल फीचर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो, और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर हैं।
MG एस्टर में AI-पावर्ड पर्सनल असिस्टेंट, i-स्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
इसके अलावा केबिन में डुअल-टोन डैशबोर्ड, पैनोरमिक सनरूफ, और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं।
इंजन
सेल्टोस और एस्टर में से किसका इंजन है ज्यादा दमदार?
पावरट्रेन के मामले में सेल्टोस में 1,399cc का BS6, CRDi VGT इंजन लगा है और यह 17.8 किमी/प्रति लीटर का माइलेज देता है। कार में 7-स्पीड DCT गियर बॉक्स और 2WD सिस्टम दिया गया है।
भारत में MG एस्टर को दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प शामिल है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
सेफ्टी फीचर्स
दोनों ही कारों में सेफ्टी फीचर्स का रखा गया है ध्यान
किआ सेल्टोस में सेफ्टी फीचर्स के लिए ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और पार्किंग सेंसर के अलावा पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी-थेफ्ट डिवाइस और अलार्म भी दिया गया है।
वहीं, MG एस्टर में यात्रिया की सुरक्षा के लिए क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप हेल्प, रियर ड्राइव असिस्ट (RDA) और आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए है।
दोनों कारों में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स दिए गए हैं।
कीमत
कौन सी कार है ज्यादा बजट फ्रेंडली?
किआ सेल्टोस को मिडिल क्लास जनता को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। इसके बेस मॉडल HTE G की कीमत 9.95 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप-एंड मॉडल X-लाइन DCT की कीमत 18.10 लाख रुपये रखी गई है।
MG एस्टर SUV के कीमतों की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है, पर यह लगभग 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकती है ।