Page Loader
वोल्वो EX90 इलेक्ट्रिक SUV आई सामने, रडार और LiDAR सेंसर से है लैस
वोल्वो की सबसे सुरक्षित कार है EX90 इलेक्ट्रिक SUV (तस्वीर: वोल्वो)

वोल्वो EX90 इलेक्ट्रिक SUV आई सामने, रडार और LiDAR सेंसर से है लैस

लेखन अविनाश
Nov 10, 2022
02:39 pm

क्या है खबर?

वोल्वो ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी इलेक्ट्रिक SUV EX90 से पर्दा उठा दिया है। यह फुल-साइज SUV कंपनी की नई स्कैंडिनेवियाई डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है। कंपनी ने इस SUV में ड्राइव AI प्लेटफॉर्म के साथ कैमरा, रडार और LiDAR सेंसर दिए हैं। नए फीचर्स के तौर पर इसमें पावरफुल बैटरी, ADAS तकनीक और अपमार्केट केबिन मिलेगा। बता दें कि वोल्वो EX90 कंपनी की सबसे सुरक्षित कार है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

लुक

कैसा है वोल्वो EX90 का डिजाइन?

वोल्वो की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार EX90 का डिजाइन काफी हद तक इसके बेस मॉडल XC90 की तरह है। हालांकि, इसमें थोड़े अपडेट किए गए हैं। अपडेट के तौर पर इसके लोअर फ्रंट बंपर, अलॉय व्हील्स के लिए एक नया डिजाइन, क्रोम एम्बेलिशमेंट और साथ ही नया ब्लैक हाई-ग्लॉस फिनिश दिया गया है। साथ ही इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप है। वहीं, इसके पिछले सिरे पर एक शार्क-फिन एंटीना, L-आकार की टेललाइट्स और डुअल क्रोमेड एग्जॉस्ट टिप्स भी उपलब्ध है।

पावरट्रेन

सिंगल चार्ज में चलेगी 483 किलोमीटर चलेगी कार

वोल्वो EX90 में एक बड़े 111kWh की बैटरी पैक के साथ ड्यूल PMS इलेक्ट्रिक मोटर्स जोड़ी गई हैं। यह सेटअप 496hp की पावर और 910Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। फुल चार्ज में यह कार 483 किलोमीटर तक की दूरी करेगी। कंपनी ने इसमें एक LiDAR-आधारित सेंसर जोड़ा है, जो 250 मीटर दूर तक किसी भी वस्तु का पता लगा सकता है। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक की मदद से कार खुद ही रुक जाएगी।

फीचर्स

वोल्वो EX90 के केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स

अंदर की तरफ वोल्वो EX90 में प्रीमियम केबिन दिया गया है। इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, रियर AC वेंट के साथ मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.5 इंच का वर्टिकल ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग और AI-आधारित एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी उपलब्ध है।

जानकारी

क्या होगी इस इलेक्ट्रिक SUV की कीमत?

वोल्वो EX90 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी 9 नवंबर को इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 70 लाख से 90 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

वोल्वो पहले ही यह घोषणा कर चुकी है कि वह अपनी सभी कारों को 2030 तक इलेक्ट्रिक कर देगी और उनकी बिक्री सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से करेगी। वोल्वो के अनुसार, कंपनी अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बिना किसी मोलभाव के ऑनलाइन कारों की बिक्री करेगी। हालांकि, सर्विस और डिलीवरी आदि के लिए डीलर्स उपलब्ध होंगे। कंपनी अगले कुछ सालों में भारत समेत अन्य देशों में अनेक इलेक्ट्रिक कारें लाने की तैयारी में है।