Page Loader
लेम्बोर्गिनी लेकर आ रही है अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, 2028 में होगी लॉन्च
लेम्बोर्गिनी लेकर आ रही है अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (तस्वीर: लेम्बोर्गिनी)

लेम्बोर्गिनी लेकर आ रही है अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, 2028 में होगी लॉन्च

लेखन अविनाश
Nov 08, 2022
11:48 pm

क्या है खबर?

जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी 2028 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी। कंपनी के CEO स्टीफन विंकलमैन ने एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को फॉक्सवैगन के स्केलेबल सिस्टम प्लेटफॉर्म (SSP) पर बनाए जाने की संभावना है। यह कंपनी के लाइन-अप में किसी भी मौजूदा मॉडल का इलेक्ट्रिक वेरिएंट नहीं होगा। कंपनी 2025 में अपनी ईंधन से चलने वाली गाड़ियों का उत्पादन बंद करने वाली है।

जानकारी

कार के बारे में मिली है ये जानकारी

कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के बारे में बात करते हुए विंकलमैन ने कहा कि कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में 4-सीटर केबिन मिलेगा। साथ ही इसमें दो दरवाजे और ऑफरोडिंग के लिए ग्राउंड क्लीयरेंस भी अधिक होगा। उरुस SUV के समान ही लेम्बोर्गिनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को फॉक्सवैगन के साथ साझेदारी करके बनाएगी। अभी तक इस इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन और फीचर्स की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

लॉन्चिंग

कब तक आएगी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार?

लेम्बोर्गिनी अपनी पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार साल 2028 में वैश्विक बाजार में लेकर आएगी। वहीं, भारत में इसे 2030 से पहले लॉन्च किया जा सकता है। इस कार की लॉन्चिंग में कंपनी दो साल से अधिक की देरी नहीं होने देगी। भारत में लेम्बोर्गिनी की सेल्स में अच्छी बढ़ोतरी देखी जा रही है। कंपनी की उरुस SUV की भारतीय बाजार में जबरदस्त मांग है।

हाइब्रिड कार

वर्तमान में हाइब्रिड गाड़ियों पर काम कर रही कंपनी

हाइब्रिड गाड़ियों के बारे में बात करते हुए लेम्बोर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल ने कहा, "जब भी वैश्विक बाजार में कोई नई कार पेश की जाती है, तो हम हमेशा यह देखने की कोशिश करते हैं कि हम इसे भारत में ग्राहकों के लिए कितनी जल्दी ला सकते हैं। बता दें कि वैश्विक स्तर पर लेम्बोर्गिनी 2023 में एक हाइब्रिड कार पेश करेगी और इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा।

न्यूजबाइट्स प्लस

उरुस है कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार

दुनियाभर में लेम्बोर्गिनी की गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है और भारत में भी इसकी बिक्री बढ़ रही है। हाल ही में लेम्बोर्गिनी इंडिया के प्रमुख ने बताया था कि भारत में उरुस कार की 350 से अधिक यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है, जिसमें से 200 से भी अधिक गाड़ियों की डिलीवरी हो चुकी है। बता दें कि 20,000 से भी अधिक यूनिट्स की बिक्री के साथ यह कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन चुकी है।