इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन में तलाश रहे लंबी रेंज का विकल्प तो इन मॉडल्स पर करें विचार
अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक लेने की योजना बना रहे हैं पर इसमें लंबी रेंज भी चाहिए तो ऐसे में बहुत कम विकल्प आपके पास बच जाते हैं। इसी करण से निपटने के लिए कई कंपनी अपने स्कूटरों और मोटरसाइकिलों में ज्यादा दमदार बैटरी पैक दे रही है ताकि इनसे ज्यादा रेंज मिल सकें। चलिए जानते हैं भारत में मिलने वाले ऐसे दोपहिया वाहनों से जिनमें शानदार फीचर्स के अलावा लंबी रेंज भी मिलती है।
सिंपल वन
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को बैंगलुरु के एक स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ने लॉन्च किया है। यह स्कूटर 236 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देने का दावा करता है, जबकि इको मोड में यह 203 किलोमीटर तक का रेंज दे सकता है। सेफ्टी और कम्फर्ट के लिए इसमें प्रोग्रेसिव मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, 200mm फ्रंट डिस्क और 180mm रियर डिस्क ब्रेक को शामिल किया गया है। सिंपल वन को 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है।
ओला S1
ओला S1 स्कूटर में एक नॉन-रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ 8,500 किलोवाट के इलेक्ट्रिक मोटर उपलब्ध है। यह लगभग 58Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ओला स्कूटर को सिर्फ 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, वहीं पूरी तरह चार्ज होने में इसे दो घंटे 30 मिनट का समय लगेगा। यह लगभग 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चल सकता है और इसकी रेंज 181 किलोमीटर है।
ओकिनावा i-प्रेज
ओकिनावा के पास i-प्रेज नाम के तहत में बेचे जाने वाले पांच स्कूटरों की सबसे बड़ी बैटरी रेंज है, जिसकी रेंज 139 किलोमीटर तक है। i-प्रेज में अलग हो सकने वाली 2.0kwh की लीथियम बैटरी दी गई है। वहीं, i-प्रेज प्लस मॉडल में 3.3kWh की लीथियम आयन बैटरी दी गई है और स्कूटर 2.5kW के पीक आउटपुट के साथ 1kW BLDC मोटर के साथ 58 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर चलता है।
कोमाकी XGT-X1
कोमाकी XGT-X1 को भारत का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर भी कहा जाता है। इसके जेल बैटरी मॉडल की कीमत 45,000 रुपये हैं, जबकि लिथियम आयन बैटरी वाले स्कूटर की कीमत लगभग 60,000 रुपये हैं। इसके अलावा कोमाकी में अनूठा IQ सिस्टम भी है जो राइडिंग की कलर स्मार्ट डैशबोर्ड में जानकारी देता है। कोमाकी XGT-X1 को 2021 में एक नए बैटरी के साथ लाया गया जो इको मोड में 100 से 120 किमी प्रति चार्ज की रेंज प्रदान करता है।
हीरो Nyx HX
हीरो का इलेक्ट्रिक Nyx HX स्कूटर को ब्रांड के हाई-स्पीड उत्पादों में शामिल किया गया है। हीरो इलेक्ट्रिक Nyx HX में पोर्टेबल बैटरी पैक है जिसकी क्षमता 1.53kWh है और इसे पूरी तरह चार्ज होने में लगभग चार से पांच घंटे का समय लगता है। हालांकि, इसी टॉप स्पीड 42 किमी प्रति घंटे तक सीमित है। यह सबसे किफायती स्कूटरों में से एक है, जिसकी शुरुआती कीमत 62,954 रुपये है।
बजाज चेतक
बजाज चेतक में तीन किलोवाट की रेटेड लिथियम-आयन बैटरी लगी है, जो चार किलोवाट की पावर के साथ 16nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह दो ड्राइव मोड- स्पोर्ट और इको के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज पर क्रमशः 95 किमी और 85 किमी की दूरी तय करेंगे। इसमें रिवर्स असिस्ट मोड, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और ऑनबोर्ड इंटेलिजेंट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएं भी हैं। बजाज का दावा है कि इसमे लगी बैटरी लगभग 70,000 किलोमीटर तक चलेगी।