इसी साल लॉन्च होंगे ये तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और स्कूटर
क्या है खबर?
शतक के करीब पहुंची पेट्रोल की कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ रखा है। प्रतिदिन पेट्रोल पंप पर खाली होती जेब लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की ओर अग्रसर कर रही है।
इससे दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों मांग तेजी से बढ़ रही है। बाजार में इनके बढ़ते चलन को देखते हुए नई-नई ऑटो कंपनियां इस सेगमेंट में प्रवेश की तैयारी कर रही हैं।
इस लेख में ऐसे ही अपकमिंग इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की जानकारी मिलेगी।
#1
स्विच CSR 762
इलेक्ट्रिक साइकिल से शुरुआत कर नाम अपना नाम बनाने वाली गुजरात स्थित EV निर्माता कंपनी स्विच अब जल्द अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल CSR 762 लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी नवंबर, 2021 में अपनी इस बाइक की घोषणा कर चुकी है। हालांकि, अभी इसके लिए कोई निश्चित टाइमलाइन नहीं बताई गई है।
अनुमान के अनुसार, इसकी कीमत 1.65 लाख रुपये होगी, जो 40,000 रुपये की FAME-II सब्सिडी के बाद लगभग 1.25 लाख रुपये पर मिल सकेगी।
#2
हॉप ऑक्सो
हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने हाल ही में अपनी नई मोटरसाइकिल हॉप ऑक्सो के लॉन्च की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार, इसकी लॉन्चिंग 5 सितंबर को होगी।
कंपनी इस मोटरसाइकिल से मार्च में ही पर्दा उठा चुकी है। इसके लिये कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं।
हॉप ऑक्सो का डिजाइन बहुत हद तक यामाहा FZ-Fi पर आधारित लगता है। इसकी कीमत लगभग 1.20 लाख रुपये होने की संभावना है।
#3
रिवैंप मोटो RM स्कूटर
नासिक स्थित EV स्टार्टअप रिवैंप मोटो ने अपने मॉड्यूलर यूटिलिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किये हैं।
कंपनी ने इनकी रेंज से लेकर कीमत तक सभी तरह की जानकारी सार्वजनिक कर दी है, लेकिन अभी इनकी बुकिंग्स शुरू नहीं हुई हैं।
इन स्कूटरों ने शार्क टैंक टीवी शो में भी निवेशकों का ध्यान खींचा था।
रिवैंप मोटो ने अपने RM मित्रा 02 (हाई-स्पीड स्कूटर) की कीमत 1.06 लाख रुपये और RM 25 02 (स्लो-स्पीड स्कूटर) की कीमत 55,000 रुपये रखी है।
#4
हीरो इलेक्ट्रिक AE-47
इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए जानी जाने वाली हीरो इलेक्ट्रिक अपनी AE-47 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लेकर आने वाली है। कंपनी ने यह मोटरसाइकिल ऑटो एक्सपो 2020 में ही पेश कर दी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अब हीरो इसे ऑटो एक्सपो 2023 से पहले लॉन्च करने वाली है। इसे होंडा CB300R जैसी डिजाइन दिया गया है। बाजार में यह रिवोल्ट RV400 को टक्कर देगी।
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 80,000 से लगभग एक लाख रुपये तक हो सकती है।
#5
ओकिनावा ओकि 100
ओकिनावा इस साल के अंत तक अपनी ओकि 100 इलेक्ट्रिक बाइक लेकर आएगी। कंपनी कई इवेंट्स में सार्वजनिक तौर पर इसे पेश भी कर चुकी है।
कंपनी के अनुसार इसमें वह सभी क्षमताएं होंगी जो एक सामान्य मोटरसाइकिल से उम्मीद की जाती हैं।
ओकि 100 में 125cc पेट्रोल मोटरसाइकिल के समान प्रदर्शन करने की क्षमता होगी। इस इलेक्ट्रिक बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग एक लाख रुपये होने की संभावना है।