बिनलिंग कंपनी ने लॉन्च किया बिलीव इलेक्ट्रिक स्कूटर, इन फीचर्स से है लैस
गुरुग्राम स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी बेनलिंग इंडिया ने भारतीय बाजार में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 'बिलीव' नाम से देश में उतारा है। कंपनी के अनुसार, इस स्कूटर को चालक की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बनाया गया है। बता दें कि कंपनी इस स्कूटर के 3,000 यूनिट्स को फैक्ट्री से रोल-आउट कर चुकी है। वहीं, अन्य 9,000 यूनिट्स का उत्पादन इस साल नवंबर तक हो जाएगा।
कैसा है इस स्कूटर का डिजाइन?
बेनलिंग बिलीव को स्पोर्टी लुक मिला है और यह देखने में भी मस्कुलर लगता है। इसमें LED हेडलाइट्स, बॉडी माउंटेड साइड इंडिकेटर्स, सिंगल-पीस सीट्स, पिलर ग्रैब रैल, ऐरो शेप साइड मिरर, LED टेललाइट्स और सामने की तरफ ड्यूल हैलोजन सेटअप दिए गए हैं। कंपनी ने इस स्कूटर को छह रंगों- मैजिक ग्रे, पर्पल, ब्लैक, ब्लू, येलो और वाइट के विकल्प में लॉन्च किया है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 12 इंच आलॉय व्हील भी दिए गए हैं।
120 किलोमीटर की रेंज देगा बेनलिंग बिलीव
जानकारी के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LFP बैटरी पैक और 3.2kWh का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर है। यह मोटर वाटर प्रूफ है। साथ ही इसमें माइक्रो चार्जर और ऑटो कट-ऑफ सिस्टम भी है। इसमें स्वैप बैटरी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह स्कूटर चार घंटों में पूरी तरह से चार्ज हो सकता है और फुल चार्ज में ईको मोड में यह 120 किलोमीटर और स्पोर्ट्स मोड में 75 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस है स्कूटर
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम (RBS) और कई स्पीड मोड्स, कीलेस स्टार्ट, पार्क असिस्ट, मोबाइल कनेक्टिविटी और एंटी-थेप्ट अलार्म जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसके आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं। स्कूटर के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट को शामिल किया गया है।
क्या है इस स्कूटर की कीमत?
भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 97,520 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है। साथ ही कंपनी इस स्कूटर में तीन साल की वारंटी भी दे रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
ओला ने भी अपने नए S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसी हफ्ते देश में लॉन्च किया है। ओला S1 में 3kWh की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो इसे एक बार चार्ज करने पर 131 किलोमीटर की दूरी तय करने की क्षमता देती है। इस स्कूटर में तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स मिलते हैं। ईको मोड 128 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है, जबकि सामान्य मोड 101 किलोमीटर की रेंज की देता है।