कलर सेलेक्शन स्टेज पर पहुंचा ओला का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जल्द हो सकता है लॉन्च
ओला इलेक्ट्रिक भारत में जल्द ही अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। कंपनी के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर स्कूटर के रंगों का सुझाव मांगा है। यह दर्शाता है कि कंपनी वर्तमान में ई-स्कूटर के लिए एक रंग पैलेट चुनने के बीच में है और लॉन्चिंग के काफी करीब है। गौरतलब है कि कंपनी ने इसके ब्लैक रंग में होने की सूचना पहले ही दे दी थी और अब नए रंगों के बारे में सोच रही है।
ट्विटर पर पूछे गए कलर ऑप्शन
भारत में होंगे एक लाख हाइपरचार्जिंग स्टेशन
ओला देश के 40 शहरों में एक लाख हाइपरचार्जिंग स्टेशनों का नेटवर्क स्थापित करने पर काम कर रही है। इसके पहले चरण में एक साल के अंदर 100 शहरों में 5,000 चार्जिंग प्वाइंट लगाने का लक्ष्य है। इसके लिए पार्किंग स्थल, IT पार्क, कॉलेज और मॉल जैसे सार्वजनिक स्थानों को चुना गया है। इसकी चार्जिंग प्रक्रिया कैशलेस और पूरी तरह से डिजिटल होगी। उम्मीद है कि यह हाइपरचार्जर 75 किमी की रेंज पेश कर सकेगी।
विदेशों में भी है लॉन्चिंग की योजना
ओला इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि वह अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को फ्रांस, इटली और जर्मनी जैसे वैश्विक बाजारों में ले जाएगी और अगर सब कुछ सही रहा तो कंपनी इस वित्तीय वर्ष में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च करेगी। इसके अलावा ओला अपने हाइपरचार्जर नेटवर्क को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वाहनों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क बनाने की भी तैयारी में है। कंपनी के मुताबिक, इसका हाइपरचार्जर स्कूटर को 18 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर देगा।
240 किलोमीटर का रेंज देगा ओला स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी दमदार बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 240 किलोमीटर का रेंज देगी। यह स्कूटर 3.9 सेकंड में 0 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगा। इसमें इंडिकेटर माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट सिंगल पीस सीट के साथ पिलियन ग्रैब रेल और एक 'स्माइली फेस' वाली हेडलाइट लगी है। ग्राहकों की सुविधा के लिए इसमें 50 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज कंपार्टमेंट भी दिया गया है।
ये हो सकती है संभावित कीमत
ओला के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमतों की बात करें तो इसकी कीमत करीब एक लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला बजाज चेतक, TVS iQube, एथर 450X और आगामी सिंपल एनर्जी मार्क 2 से होगा।
ओला कर रही नए प्लांट का निर्माण
ओला अपने प्रोडक्शन प्रोसेस में तेजी लाने के लिए एक नए प्लांट का निर्माण भी करवा रही है, जो अगले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर के पहले बैच पर काम शुरू कर देगा। यह फ्यूचर फैक्ट्री करीब 2,400 करोड़ रुपये के निवेश से बन रही है। इससे न सिर्फ भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग को पूरी होगी यह ओला इलेक्ट्रिक के लिए निर्यात हब के रूप में भी काम करेगा।