
गुरखा ऑफ-रोड SUV का टीजर हुआ जारी, जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च
क्या है खबर?
फोर्स मोटर्स अपनी नई जनरेशन की गुरखा ऑफ-रोड SUV को जल्द ही भारतीय बाजार में ला सकती है।
कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक टीजर वीडियो जारी किया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जुलाई से सितंबर के बीच इसकी लॉन्चिंग की जा सकती है।
गौरतलब है कि कंपनी ने 2020 ऑटो एक्सपो में BS6 वेरिएंट की पहली झलक दी थी और तब से इसे भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
ट्विटर पोस्ट
गुरखा ऑफ-रोड SUV का टीजर हुआ जारी
We can totally understand your excitement! We're almost there! #comingsoon #forcegurkha #gurkha #forcemotors pic.twitter.com/xCeqfbZkjc
— Force Gurkha (@ForceGurkha4x4) June 13, 2021
लुक
मर्सिडीज-बेंज की तरह दिखती है नई गुरखा
नई गुरखा में कुछ बदलाव के साथ एक ग्रिल और एक नया फ्रंट बंपर को जोड़ा गया है।
वहीं, एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो गाड़ी में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट पावर विन्डोज और सर्कुलर एयर वेंट्स भी दिया गया है।
टेस्टिंग के दौरान इसकी ली गई तस्वीरों से पता चलता है कि इसके एक्सटीरियर की स्टाइलिंग मर्सिडीज-बेंज G-क्लास से मिलती जुलती होगी। साथ ही नए LED हेडलैंप्स, LED DRLs और नए टेललैंप्स दिए जाएंगे।
इंटीरियर
ऑल-ब्लैक थीम पर होगी इसकी इंटीरियर
गुरखा SUV को ऑटो एक्सपो में पेश की गई ऑरेंज कलर की तरह ही रखा गया है। वहीं, इसके इंटीरियर में बड़े बदलाव के साथ इसे ऑल-ब्लैक थीम पर रखा गया है।
फीचर्स के तौर पर इसमें 7.0 इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विन्डोज़, मैनुअल AC, सेकंड रो पर कैप्टन सीटें, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD और रियर पार्किंग सेंसर्स को भी जोड़ा जा सकता है।
इंजन
5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा इंजन
नई जनरेशन की गुरखा SUV में 2.6 लीटर डीजल इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा, जो BS6 एमीशन स्टैंडर्ड पर आधारित होगा।
इसके साथ ही यह 90hp की पावर और 260Nm का टार्क जनरेट कर सकता है।
वहीं, गुरखा में लो-रेंज ट्रांसफर केस और मैनुअल लॉकिंग डिफ्रेंशियल के साथ 4X4 ड्राइवट्रेन की बिक्री जारी रहेगी।
उम्मीद है कि कंपनी इसमें ज्यादा पावरफुल 2.2 लीटर डीजल इंजन को बाद में शामिल कर सकती है।
सेफ्टी
सेफ्टी के लिए मिलेंगे कई फीचर्स
गुरखा SUV में सेफ्टी फीचर्स के रूप कई शानदार फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इस SUV में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स होंगे।
वहीं, सीटिंग के लिहाज से इसमें पहली पंक्ति में दो सीट, दूसरी पंक्ति में दो सीट और आखिर में दो जम्प सीटें लगाई गई हैं।
इस तरह गुरखा नई तकनीकों से लैस एक सुरक्षित ऑफ-रोड SUV होगी।
कीमत
इन कीमतों पर आ सकती है गुरखा BS6
भारत में गुरखा BS6 की कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
अगर इसके BS4 मॉडल की बात करें तो इसकी कीमत 9.99 लाख से 13.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी। वहीं, प्रतियोगी के रूप में इसका सामना महिंद्रा थार और इसुजु V-क्रॉस से होगा।
वर्तमान में महिंद्रा थार की कीमत 12.11 लाख से 14.16 लाख रुपये के बीच है। वहीं, इसुजु V-क्रॉस की कीमत 16.50 लाख से 19.99 लाख रुपये के बीच है।