अब कैंटीन में भी मिलेगी निसान की मैग्नाइट, किक्स और डैटसन, जानें क्या है रेट
निसान इंडिया ने रक्षा-कर्मियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। इसके तहत निसान अपनी मैग्नाइट, किक्स और डैटसन ब्रांड की गो और रेडी-गो कार की कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट्स (CSD) में भी बिक्री करेगी। रक्षा-कर्मी कार खरीदने के लिए देश के किसी भी CSD डिपो का उपयोग कर सकते है। इससे निसान मैग्नाइट खरीदने पर रक्षा-कर्मियों को 1.54 लाख रुपये तक की बचत होगी। आइये, देखते है CSD में आने से किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
इस तरह ले सकते CSD से मिलने वाला लाभ
CSD का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को निसान के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लॉग इन करना होगा। इसमें वाहन का चयन, डीलर दस्तावेज अपलोड करना, कैंटीन कार्ड, KYC और पेमेंट जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा पेमेंट की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका डीलरशिप पर भुगतान भी किया जा सकता है। ध्यान देने वाली बात है कि निसान ने इसके लिए कई मॉडल को रखा है, लेकिन किक्स के केवल पांच वेरिएंट्स को शामिल किया गया है।
कैंटीन में किस मॉडल पर मिल रही कितनी छूट?
CSD के तहत मिलने वाली डिस्काउंट की बात करें तो इसके लिए निसान मैग्नाइट की कीमत इसके बेस XE वेरिएंट के लिए 4.82 लाख रुपये से शुरू होती है और CVT EV के लिए 8.20 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, निसान किक्स की बात करें तो इसकी XV MT वेरिएंट 9.99 लाख रुपये से घटकर 8.80 लाख रुपये हो गई है। जबकि, टॉप XV CVT वेरिएंट की कीमत 14.64 लाख से घटकर 12.83 लाख रुपये हो गई है।
मैग्नाइट में है 999cc का पावरफुल इंजन
निसान के मैग्नाइट कार की बात करें तो इसे पांच लोगों के लिए सिटिंग कैपेसिटी और दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। इस कार में BS6 मानकों वाला 999cc का पावरफुल इंजन लगा हुआ है, जो 13.4 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ता है। इसके दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं टर्बो इंजन CVT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
क्रोम ग्रिल फिनिशिंग लुक के साथ रूफ रेल को किया गया है शामिल
इस SUV में रूफ रेल जैसे फीचर दिए गए हैं। साथ ही आगे की तरफ क्रोम ग्रिल फिनिशिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें 2,500mm का व्हीलबेस है और ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm है। वहीं, इस कार में ट्यूबलेस और रेडियल अलॉय व्हील्स भी लगे हुए हैं। कार में LED हेडलाइट्स, DRLs और LED फॉग लाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर दिए गए हैं। साथ ही इसमें एडजस्टेबल हेडलाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट भी उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट सुरक्षा उपकरणों से लैस है निसान मैग्नाइट
निसान की नई कार में पार्किंग सेंसर के साथ-साथ पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी-थेफ्ट डिवाइस और अलार्म को भी शामिल गया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर निसान की नई कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स लगे हुए हैं। साथ ही इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी लगा है।