अब आपकी कार ही कर सकेगी फ्यूल का भुगतान, जानिए कैसे करेगा काम
क्या है खबर?
देश में डिजिटल भुगतान के रोजाना नए-नए तरीके इजाद किए जा रहे हैं। अब पेट्रोल पंप पर फ्यूल के लिए आपको UPI या डेबिट-क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी।
'पे बाय कार' सुविधा के माध्यम से आपकी कार ही फ्यूल के लिए भुगतान कर देगी। इसके लिए कार्ड, फोन और स्मार्टवॉच की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस सुविधा को अमेजन और मास्टरकार्ड के सपोर्ट वाले टोनटैग ने लॉन्च किया है। इसमें UPI को कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम से जोड़ा गया है।
प्रक्रिया
साउंटबॉक्स से मिलेगी भुगतान की जानकारी
पेमेंट इंफॉर्मेशन ट्रांसमिट करने के लिए टोनटैग ने MG हेक्टर और भारत पेट्रोलियम के साथ साझेदारी में इस तकनीक को पेश किया है।
फ्यूल स्टेशन पर आपकी कार पहुंचते ही फ्यूल डिस्पेंसर नंबर कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम पर दिखेगा और साउंडबॉक्स फ्यूल स्टेशन के कर्मचारियों को ग्राहक आने का अलर्ट देगा।
फिर ग्राहक ने जितने का फ्यूल खरीदा है उतनी ही राशि दर्ज करेगा, जिसकी घोषणा साउंडबॉक्स के जरिए होगी और इसके बाद कॉन्टैक्टलेस ट्रांजेक्शन हो जाएगा।
फास्टैग
फास्टैग रिचार्ज की भी मिलेगी सुविधा
कंपनी के अनुसार, नई सुविधा में कार के फास्टैग को रिचार्ज करने का फीचर भी शामिल किया गया है, जिसका बैलेंस इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर दिखेगा।
इससे पहले टोनटैग ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के सैंडबॉक्स के तहत किसी भी फोन के जरिए ऑफलाइन वॉयस-आधारित पेमेंट सिस्टम डेवलप किया था।
इसका मकसद उन लोगों के लिए डिजिटल भुगतान को आसान बनाना था, जिन्हें पेमेंट ऐप के उपयोग करने में परेशानी आती है।