MG कॉमेट EV 19 अप्रैल को भारतीय बाजार में देगी दस्तक
क्या है खबर?
MG मोटर्स अपनी कॉमेट EV को 19 अप्रैल को भारतीय बाजार उतारने के लिए तैयार है।
कंपनी ने हलोल प्लांट में इसका उत्पादन भी शुरू कर दिया है।
MG के इस एंट्री लेवल मॉडल को GSEV प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और कंपनी का दावा है कि छोटी होने के बावजूद इसमें पर्याप्त स्पेस मिलेगा।
4-सीटर और 3 दरवाजे वाली इस इलेक्ट्रिक कार में 2,010 मिमी का व्हीलबेस होगा।
इसमें कनेक्टिविटी टेक के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा।
स्पीड
कॉमेट EV की 100 किमी/घंटा होगी टॉप स्पीड
MG कॉमेट EV में 17.3kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो करीब 250 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा।
रफ्तार के लिहाज से ये ज्यादा दमदार नहीं होगी। इसकी टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा तक रखी जाएगी।
सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस EV कार को दमदार स्टील फ्रेम पर बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसकी कीमत 10-12 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच हो सकती है।