टेस्ला ने भारत में कारखाना खोलने का दिया प्रस्ताव, सरकार से हुई वार्ता
दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए सरकार को एक प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क की कंपनी ने स्थानीय स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने में रुचि व्यक्त की है। दरअसल, कंपनी ने यह कदम इसलिए उठाया है, क्योंकि पिछले साल सरकार ने उसकी कारों पर आयात कर घटाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।
ऐसा हुआ तो सस्ते हो जाएंगे टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहन
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अधिकारियों से मुलाकात के दौरान टेस्ला के वरिष्ठ अधिकारियों ने इलेक्ट्रिक कारों पर आयात कर घटाने पर कोई चर्चा नहीं की है। टेस्ला कारों पर अधिक आयात शुल्क होने के कारण भारत में इनकी कीमत अधिक हो जाती है। ऐसे में अगर इनका निर्माण देश में शुरू हो गया तो यह टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहनों को किफायती बना सकता है। बता दें, टेस्ला के वरिष्ठ अधिकारी दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं।