Page Loader
MG साइबरस्टर: जानिए कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के टॉप फीचर्स 
MG साइबरस्टर एक कन्वर्टेबल इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है (तस्वीर: MG मोटर्स)

MG साइबरस्टर: जानिए कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के टॉप फीचर्स 

लेखन अविनाश
May 13, 2023
10:56 am

क्या है खबर?

अप्रैल, 2021 में शंघाई मोटर शो में MG मोटर्स ने अपनी साइबरस्टर कॉन्सेप्ट कार को शोकेस किया था। कंपनी ने अब इस गाड़ी प्रोडक्शन मॉडल को लंदन में पेश कर दिया है और अगले साल इसे भारत में उतारा जा सकता है। यह एक कन्वर्टेबल इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है और इसमें 2-सीटर केबिन दिया जाएगा। एक बार फुल चार्ज करने पर यह 800 किलोमीटर चलेगी। आइये इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप फीचर्स के बारे में जानते हैं।

लुक

MG साइबरस्टर को मिला है स्पोर्टी लुक 

डिजाइन की बात करें तो MG साइबरस्टर इलेक्ट्रिक कार को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें कन्वर्टेबल रूफ, क्रोम-फिनिश्ड सिंगल-फ्रेम ग्रिल, नए फ्रंट बम्पर, मस्कुलर बोनट, LED हेडलाइट्स और सिग्नेचर डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) दी गई हैं। इस कार के किनारों पर ऐरो कट शार्प एज, ब्लैक-आउट रूफ, ORVM और 21 इंच के अलॉय व्हील देखे जा सकते हैं। पीछे की तरफ नए रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और एक नया बम्पर मौजूद है, जो इसे आकर्षक लुक प्रदान करता है।

केबिन

केबिन में क्या खास होगा?

MG साइबरस्टर इलेक्ट्रिक कार में 2-सीटर स्पोर्ट्स केबिन दिया गया है। इसमें ड्यूल टोन डैशबोर्ड मिलेगा। इसके केबिन में गोल AC वेंट्स, बड़ा विंडस्क्रीन और कैनवास रूफटॉप भी है। बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए इसमें तीन राइडिंग मोड्स मिलेंगे। इस गाड़ी के सेंट्रल कंट्रोल और दरवाजों पर लेदर रैप भी दिखाई देते हैं। इसमें बकेट-स्टाइल की सीट्स मिलेंगी। गाड़ी में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है।

फीचर्स

कौन-से सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे?

यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नई MG साइबरस्टर में कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस गाड़ी में 9 एयरबैग, एडेप्टिव फ्रंट हेडलाइट्स, ऑटोमैटिक डिमिंग और डिफॉगिंग मिरर, मैकेनिकल और हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही गाड़ी में स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग और पार्क असिस्ट के साथ हैंड फ्री पार्किंग फीचर्स भी मिलते हैं। इसके अलावा इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 360 डिग्री कैमरा भी है।

पावरट्रेन

फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगी MG साइबरस्टर

इस गाड़ी के पावरट्रेन के बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है, लेकिन इसमें 64kWh की पावरफुल बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। सिंगल चार्ज में यह करीब 800 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलेगी, जिसकी मदद से मात्र 25 मिनट में इसे 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। यह गाड़ी मात्र 3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

जानकारी

क्या होगी MG साइबरस्टर स्पोर्ट्स कार की कीमत?

भारत में MG साइबरस्टर स्पोर्ट्स कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है।