वोल्वो C40 रिचार्ज 4 सितंबर को होगी लॉन्च, जानिए इसमें क्या मिलेगा
लग्जरी कार निर्माता वोल्वो अपनी C40 रिचार्ज कूपे-SUV इलेक्ट्रिक कार 4 सितंबर को लॉन्च करेगी। इसके डिजाइन की बात करें तो फ्रंट लुक वोल्वो XC40 रिचार्ज के समान है। इसमें नई पिक्सेल LED हेडलाइट, थोर हैमर LED DRLs के साथ ड्यूल-टोन फिनिश के साथ 19-इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक कार में रेक्ड विंडस्क्रीन, नए टेलगेट और नई LED टेललाइट नई रिवर्स लाइट्स के साथ रैपराउंड इफेक्ट के साथ पहले से पतली और चौड़ी होंगी।
इन फीचर्स से लैस होगा C40 रिचार्ज का केबिन
वोल्वो C40 रिचार्ज के केबिन में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स होंगे। इसके अलावा, ऑटोनॉमस ड्राइविंग क्षमता के साथ सेंसर-आधारित ADAS तकनीक, एक पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा भी मिलेगी। इसमें ड्यूल मोटर सेटअप के साथ 78kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो इसे 530 किलोमीटर की रेंज देगा। इस लग्जरी SUV की शुरुआती कीमत 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होने की उम्मीद है।