किआ EV6 बनाम वोल्वो C40 रिचार्ज: जानिए कौन-सी इलेक्ट्रिक SUV बेहतर
स्वीडिश कंपनी वोल्वो भारतीय बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक गाड़ी वोल्वो C40 रिचार्ज कार लॉन्च करने वाली है। देश में यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी। इसे 14 जून को लॉन्च किया जाएगा। इसमें 78kWh लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जायेगा। भारतीय बाजार में इसे कम्पलीट बिल्ड यूनिट (CKD) के रूप में लाया जाएगा। देश में इस गाड़ी का मुकाबला किआ EV6 इलेक्ट्रिक से होगा। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी बेहतर है।
अधिक आकर्षक दिखती है होंडा एलिवेट
वोल्वो C40 रिचार्ज को कंपनी के कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (CMA) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस SUV में आकर्षक ग्रिल, पीछे की तरफ चार्जिंग पोर्ट, 'थॉर हैमर' LED हेडलाइट्स और L के आकार की टेललाइट्स लगाई गई हैं। किआ EV6 में मस्कुलर बोनट के साथ 'डिजिटल टाइगर फेस', स्लीक ग्रिल, DRL के साथ LED हेडलाइट्स, चौड़ा एयर डैम और रेक्ड विंडशील्ड है। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट पिलर, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 19-इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं।
किआ EV6 देती है अधिक रेंज
वोल्वो की इस इलेक्ट्रिक SUV में 78kWh की बैटरी और 150kW के दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं। यह सेटअप 408bhp की पावर और 660Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। फुल चार्ज होने के बाद यह कार 482 किलोमीटर तक चल सकती है। किआ EV6 में 77.4kWh की बैटरी होगी जो 229bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट कर सकेगी। यह सिंगल चार्ज पर 528 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी।
किआ EV6 की टॉप स्पीड है अधिक
वोल्वो C40 सिर्फ 4.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, वहीं EV6 5.2 सेकेंड में। किआ EV6 की टॉप स्पीड 192 किलोमीटर प्रति घंटा है और रिचार्ज की टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है।
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
दोनों ही कारों में बड़े और कई फीचर्स से लैस शानदार केबिन हैं, जिनमें पांच सीट की व्यवस्था है। वोल्वो C40 रिचार्ज में सभी तरह की कनेक्टेड कार तकनीक और हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम के साथ 9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स आदि फीचर्स हैं। दूसरी तरफ, EV6 में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ के अलावा, 14 स्पीकर्स वाला मेरिडियन प्रीमियम साउंड सिस्टम 12.3 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिलता है।
कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
EV6 के GT लाइन' की कीमत 59.95 लाख और AWD की 64.95 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है CBU रूट से आयात होने के कारण इसकी कीमत अन्य EVs की अपेक्षा अधिक है। किआ EV6 को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। अपकमिंग SUV वोल्वो C40 को भी 60 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। चूंकि EV6 में अधिक फीचर्स मिलते हैं। इस वजह से हमारा वोट इसे ही जाता है।