2023 होंडा हॉर्नेट 2.0 बाइक नए फीचर्स के साथ लॉन्च, कीमत 1.39 लाख रुपये
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने सोमवार को अपनी अपडेटेड हॉर्नेट 2.0 बाइक लॉन्च की है। इस दोपहिया वाहन को नए BS6 फेज-II और OBD2 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप अपग्रेड इंजन के साथ उतारा गया है। यह इंजन उन घटकों की निगरानी के लिए कई सेंसर का उपयोग करता है, जो बाइक के उत्सर्जन प्रदर्शन को प्रभावित कर सकते हैं। खराबी का पता चलने पर इंस्ट्रूमेंट पैनल वार्निंग लाइट के जरिए राइडर को अलर्ट करेगा।
सिंगल-चैनल ABS से लैस है नई बाइक
2023 हॉर्नेट 2.0 को नए ग्राफिक्स और भारी फ्यूल टैंक के साथ आक्रामक लुक मिला है। साथ ही ऑल-LED लाइटिंग, स्प्लिट सीट, छोटे मफलर और 10-स्पोक अलॉय व्हील डिजाइन के साथ एल्यूमीनियम फिनिश वाले फुटपेग स्पोर्टी लुक को बढ़ाते हैं। सेगमेंट-फर्स्ट फीचर के तौर पर लेटेस्ट बाइक में गोल्डन अप-साइड डाउन (USD) फ्रंट फोर्क दिया गया है। इसमें सिंगल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे ड्यूल-पेटल डिस्क ब्रेक, इंजन-स्टॉप स्विच, हजार्ड लाइट, साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसी सुविधा भी मिलती हैं।
नई हॉर्नेट 2.0 बाइक में अपडेटेड किया है इंजन
2023 होंडा हॉर्नेट 2.0 बाइक को PGM-FI, 184.40cc, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ उतारा गया है, जो 12.70kW की पावर और 15.9Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। लेटेस्ट बाइक की पिकअप और राइडिंग क्षमता को बेहतर बनाने के लिए इनटेक और एग्जॉस्ट में भी सुधार किया गया है। बाइक में अब एक नया असिस्ट और स्लिपर क्लच है, जो अपशिफ्ट को आसान बनाता है। इस बाइक को 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर पेश किया गया है।