टेस्ला भारत में इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को लेकर गंभीर
इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला भारत में इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को लेकर गंभीर है। एलन मस्क की कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात के बाद शुक्रवार को संचार राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में इसके संकेत दिए हैं। चंद्रशेखर ने कहा, "वे बहुत गंभीरता से भारत को एक उत्पादन और नवाचार आधार के रूप में देख रहे हैं। हमने उन्हें सरकार की तरफ से पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया है।"
दो दिवसीय दौरे पर आए थे टेस्ला के अधिकारी
अमेरिकी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के कारोबार की राह खोलने के उद्देश्य से 17 मई को दो दिवसीय दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की और देश में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का प्रस्ताव भी दिया। बता दें, कि पिछले साल टेस्ला ने सरकार के समक्ष अपनी कारों के आयात कर को कम करने की मांग रखी थी, जिसे नामंजूर कर दिया गया था।