2031 तक प्रति वर्ष 15 लाख इलेक्ट्रिफाइड व्हीकल बनाएगी मारुति, जानिए कंपनी की योजना
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही है।
अब इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर कंपनी की नई योजना सामने आई है। मारुति 2031 तक प्रति वर्ष 15 लाख इलेक्ट्रिफाइड व्हीकल का उत्पादन करने की योजना बना रही है।
इसे कंपनी ने मारुति विजन 3.0 नाम दिया है। इसके तहत कंपनी 2031 तक कुल 28 गाड़ियों की बिक्री करेगी। मारुति सुजुकी के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने यह जानकारी दी है।
गाड़ियां
इलेक्ट्रिफाइड व्हीकल क्या है?
इलेक्ट्रिफाइड व्हीकल में वो सभी गाड़ियां आती हैं, जिनमें बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाता है।
इलेक्ट्रिफाइड व्हीकल को मुख्य 4 श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिनमें हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन, प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन (PHEV), बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) और हाइड्रोजन सेल इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं।
दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक वाहन BEV को कहा जाता है, जिनमें बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर के अलावा किसी भी अन्य फ्यूल का इस्तेमाल नहीं होता।
योजना
क्या है मारुति की योजना?
मारुति विजन 3.0 के तहत मारुति आने वाले 8 वर्षों में प्रति वर्ष 40 लाख से अधिक वाहनों का उत्पादन करने की योजना बना रही है।
कंपनी ने वार्षिक रिपोर्ट में साझा किया कि इसमें लगभग 15 प्रतिशत (6 लाख) गाड़ियां इलेक्ट्रिक होंगी और लगभग 10 लाख गाड़ियां हाइब्रिड होंगी।
2030 तक कंपनी अपने पोर्टफोलियो में करीब 6 इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी जोड़ सकती है। वित्त वर्ष-31 तक कंपनी का निर्यात 300 प्रतिशत बढ़कर प्रति वर्ष 7.5 लाख यूनिट हो जाएगा।
उत्पादन
वर्तमान में इतनी गाड़ियां बनाती है कंपनी
आपको बता दें कि वर्तमान में कंपनी हर साल करीब 22.5 लाख गाड़ियों का उत्पादन करती है, जिसे अगले 8 वर्षों में 75 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा।
साल 2031 तक प्रति वर्ष बनने वाली 40 लाख गाड़ियों में से करीब 32 लाख गाड़ियां भारतीय बाजार के लिए होंगी। साथ ही इसमें 40 प्रतिशत गाड़ियां इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड होंगी।
कंपनी करीब 12 लाख इलेक्ट्रिफाइड व्हीकल की बिक्री देश में करेगी, जबकि 3 लाख गाड़ियों को निर्यात किया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
2024 में मारुति पेश करेगी पहली इलेक्ट्रिक कार
मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी eVX लॉन्च करने की योजना बना रही है। वर्तमान में कंपनी इस गाड़ी की टेस्टिंग कर रही है और इसे अगले साल पेश किया जा सकता है।
इस इलेक्ट्रिक कार को बॉक्सी लुक मिला है और इसके रियर में लेयर्ड स्पॉइलर, रग्ड बंपर और पूरी लंबाई में कनेक्टिंग LED स्ट्रिप भी मिलेंगी। सिंगल चार्ज में यह गाड़ी करीब 550 किलोमीटर चलेगी।
कंपनी इसे 25 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है।