MG कॉमेट EV ब्लैकस्टॉर्म एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
कार निर्माता MG मोटर्स ने भारत में कॉमेट EV का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया है। फिलहाल कंपनी ने किराए पर बैटरी विकल्प के साथ इसकी कीमत घोषित की है।
इसके साथ ही MG कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के लिए 11,000 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग खोल दी है और डिलीवरी जल्द शुरू होगी।
यह कंपनी का MG ग्लॉस्टर, एस्टर और हेक्टर के बाद चौथा ब्लैकस्टॉर्म एडिशन है, जो कॉमेट EV के टॉप-एंड एक्सक्लूसिव वेरिएंट पर आधारित है।
एक्सटीरियर
स्पेशल एडिशन का ऐसा है लुक
MG कॉमेट EV ब्लैकस्टॉर्म एडिशन स्टारी ब्लैक एक्सटीरियर पेंट स्कीम के साथ आता है, जिसमें बंपर, स्किड प्लेट, साइड क्लैडिंग और हुड पर मॉरिस गैरेज बैजिंग पर रेड एक्सेंट दिए हैं।
इलेक्ट्रिक कार के स्टील व्हील पर काले कवर के साथ रेड-स्टार पैटर्न बना हुआ है, जबकि फेंडर पर 'ब्लैकस्टॉर्म' बैज और नेमप्लेट को गहरे क्रोम में उकेरा गया है।
इंटीरियर में ब्लैक थीम के साथ लेदर सीट्स पर रेड सिलाई और हेडरेस्ट पर 'ब्लैकस्टॉर्म' बैज मिलते हैं।
फीचर्स
इन सुविधाओं से लैस है ब्लैकस्टॉर्म एडिशन
कॉमेट EV ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में 4 स्पीकर साउंड सिस्टम जोड़ा गया है।
इसके अलावा गाड़ी में 10.25-इंच की टचस्क्रीन, 10.25-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ मैनुअल AC जैसी सुविधाओं से लैस है।
यात्रियों की सुरक्षा काे ध्यान में रखते हुए 2 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और सेंसर के साथ एक रियर पार्किंग कैमरा भी दिया गया है।
कीमत
इतनी है ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की कीमत
हुड के नीचे कॉमेट EV में कोई बदलाव नहीं किया है। यह 17.4kWh बैटरी पैक से लैस है, जो DC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है और 230 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम है।
इसकी कीमत 2.5 रुपये प्रति किलोमीटर किराए पर बैटरी विकल्प के साथ 7.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। बैटरी रेंटल विकल्प के बिना स्पेशल एडिशन की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
यह टाटा टियागो EV और सिट्रोन eC3 से मुकाबला करेगी।