MG कॉमेट EV ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की मिली झलक, जानिए कैसा होगा लुक
क्या है खबर?
MG मोटर्स अपनी किफायती कॉमेट EV का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी की ओर से एक टीजर जारी किया गया है।
इसमें रेड एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर मिलने की उम्मीद है। कॉमेट EV एस्टर, हेक्टर और ग्लॉस्टर के बाद स्पेशल एडिशन पाने वाला चौथा MG वाहन बन जाएगा।
यह इलेक्ट्रिक कार के टॉप वेरिएंट पर आधारित होगा और इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है।
लुक
ऐसा होगा कॉमेट EV स्पेशल एडिशन का लुक
टीजर से पता चलता है कि कॉमेट EV ब्लैकस्टॉर्म को आकर्षक काले रंग में पेश किया जाएगा, जिसमें बंपर के निचले भाग में सामने की ओर रेड एक्सेंट दिखाई देते हैं।
अधिक स्पोर्टी कंट्रास्ट के लिए 'मॉरिस गैरेज' रेड कलर से लिखा हुआ और पहियों पर रेड-स्टार जैसा डिजाइन मिलता है।
इसके अलावा कनेक्टेड LED DRL और चमकदार MG लोगो भी दिखा है। पिछला हिस्सा नहीं दिखा है, लेकिन इसमें रेड एक्सेंट और स्पेशल एडिशन बैज मिलने की संभावना है।
फीचर
कैसा होगा स्पेशल एडिशन का इंटीरियर?
कॉमेट EV के इंटीरियर का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह ऑल-ब्लैक थीम के साथ आएगी। इसके अलावा ब्लैक अपहोल्स्ट्री, हेडरेस्ट पर ब्लैकस्टॉर्म बैजिंग और लाल इंसर्ट मिलेगा।
फीचर्स 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 2 स्पीकर, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVM, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ड्यूल एयरबैग और कीलेस एंट्री शामिल होंगे।
इसमें RWD इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 17.3kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो 230 किलोमीटर की रेंज देगा। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होगी, जो 7-9.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।