
टेस्ला की बिक्री में पहली तिमाही में दर्ज हुई गिरावट की क्या मानी जा रही वजह?
क्या है खबर?
टेस्ला की कारों की बिक्री में इस साल की पहली तिमाही में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।
पिछले साल इस दौरान 3.86 लाख गाड़ियां बिकी थीं, जबकि इस साल यह संख्या घटकर 3.36 लाख रह गई। यह गिरावट उम्मीद से ज्यादा रही, जिससे टेस्ला के शेयरों में भी गिरावट आई।
जानकारों का मानना है कि टेस्ला को बढ़ती प्रतिस्पर्धा और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क की हाल की गतिविधियों का नुकसान हो रहा है।
वजह
एलन मस्क की राजनीति से असर
मस्क ने बीते कुछ समय में अमेरिका की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई, जिससे टेस्ला के खरीदार नाराज हो गए। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया और सरकारी खर्चों में कटौती के फैसलों का हिस्सा बने, जिससे जनता में गुस्सा बढ़ा।
इसके कारण टेस्ला स्टोर्स पर विरोध प्रदर्शन हुए और कई जगह तोड़फोड़ भी हुई। खुद मस्क ने माना कि राजनीति में उनकी भागीदारी से टेस्ला को नुकसान हुआ है।
रास्ता
टेस्ला का आगे का रास्ता
बिक्री में गिरावट के बावजूद अमेरिकी सरकार टेस्ला का समर्थन कर रही है।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में टेस्ला कारें प्रदर्शित कीं और खुद खरीदने का वादा किया। यूरोप में भी बिक्री घटी है, जिससे कंपनी की स्थिति कमजोर हुई है।
कुछ जानकार मानते हैं कि मस्क को कंपनी का CEO पद छोड़ देना चाहिए, जबकि अन्य कहते हैं कि उन्हें राजनीति से दूरी बनाकर टेस्ला पर ध्यान देना चाहिए।