JSW MG हलोल प्लांट में कर रही बदलाव, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
JSW MG मोटर्स इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी वाहन विंडसर की मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन बढ़ाने की योजना बना रही है।
विंडसर और प्रीमियम आउटलेट MG सेलेक्ट के माध्यम से बेचे जाने वाली नई गाड़ियों की तैयारी के लिए कार निर्माता हलोल प्लांट में बदलाव कर रही है।
इसके कारण कंपनी को इस महीने उत्पादन और थोक बिक्री में कमी आने की आशंका है। MG मोटर्स ने हाल ही में 15,000 विंडसर के उत्पादन का आंकड़ा हासिल किया है।
विस्तार
उत्पादन के साथ पोर्टफोलियो का करेगी विस्तार
हलोल प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 1 लाख से अधिक है और कंपनी की इसे 2027 तक 3 लाख तक पहुंचाने की योजना है।
JSW MG कंपनी के नए 'सुलभ लग्जरी' ब्रांड चैनल 'MG सिलेक्ट' के तहत इस साल की पहली छमाही में इलेक्ट्रिक रोडस्टर साइबरस्टर और 3-पंक्ति लिमोसिन MG M9 के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी।
जनवरी में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में दोनों नए मॉडल काे प्रदर्शित किया गया था।
लोकप्रियता
विंडसर को हर दिन मिल रही इतनी बुकिंग
उत्पादन में 15,000 का आंकड़ा पार करने वाली विंडसर लॉन्च के बाद से ही इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एक लोकप्रिय पसंद रही है।
यह लगातार चौथे महीने (अक्टूबर, 2024 से जनवरी, 2025) देश की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है।
विंडसर EV की ऑर्डर बुक में प्रति दिन 200 बुकिंग मिल रही है। यह प्रीमियम इंटीरियर और सेगमेंट में सबसे अच्छी जगह और आराम के लिए पसंदीदा गाड़ी बन चुकी है।