
इंग्लैंड बनाम भारत: शुभमन गिल ने मौजूदा सीरीज में लगाया चौथा टेस्ट शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में शतक (103) लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का कुल 9वां और इंग्लैंड के खिलाफ छठा शतक रहा। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने मौजूदा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में 700 रन का आंकड़ा भी पार किया। यह इस सीरीज में उनका चौथा शतक रहा। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
जोरदार रही गिल की पारी
इंग्लैंड ने 669 रन बनाते हुए पहली पारी के आधार पर 311 रन की बढ़त हासिल की थी। जवाब में भारतीय टीम ने शून्य के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा दिए। ऐसे में संकट की घड़ी में गिल ने राहुल के साथ मिलकर 188 रन की साझेदारी की। क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए गिल ने मैच के 5वें दिन अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 238 गेंदों में 103 रन बनाकर आउट हुए।
रिकॉर्ड्स
गिल ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
भारतीय कप्तान गिल ने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाकर इतिहास रच दिया। वह ऐसा करने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए। उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ के 631 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। गिल अब किसी एक टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर (732 रन बनाम वेस्टइंडीज) ऐसा कर चुके हैं।
शतक
गिल ने किया एक टेस्ट सीरीज में 4 शतक लगाने का कारनामा
गिल अब एक टेस्ट सीरीज में 4 शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। उनसे पहले गावस्कर (2 बार) और कोहली ऐसा कर चुके हैं। बतौर कप्तान वह एक टेस्ट सीरीज में संयुक्त रूप से सर्वाधिक 4 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इस मामले में गावस्कर (बनाम वेस्टइंडीज, 1978-79) और पूर्व दिग्गज डॉन ब्रैडमैन (बनाम भारत, 1947-48) की बराबरी हासिल की है।
बनाम इंग्लैंड
इंग्लैंड के खिलाफ छठा टेस्ट शतक
गिल को इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 14 मैचों की 26 पारियों में 1,300 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 6 शतक के अलावा 4 अर्धशतक लगाए हैं। इंग्लिश टीम के विरुद्ध उनका सर्वोच्च स्कोर 269 रन है, जो मौजूदा सीरीज में आया था। गिल ने इंग्लैंड के अलावा बांग्लादेश के खिलाफ 2 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 शतक लगाए हुए हैं।
जानकारी
गिल ने इंग्लैंड में लगाया चौथा शतक
गिल का यह इंग्लैंड में चौथा टेस्ट शतक रहा। उन्होंने इंग्लैंड में 7 मैच की 14 पारियों में 800 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच 269 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
करियर
शानदार चल रहा है गिल का टेस्ट करियर
गिल ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 36 मुकाबले खेले हैं और इसकी 67 पारियों में 42.17 औसत के साथ 2,615 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 9 शतक के अलावा 7 अर्धशतक भी निकले हैं। उन्होंने भारत में खेलते हुए 42.03 की औसत के साथ 1,177 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं।