MG हेक्टर पर 2.4 लाख रुपये की छूट, जानिए क्या-क्या मिलेंगे लाभ
क्या है खबर?
JSW MG मोटर्स ने अपनी हेक्टर के लिए पावर पैक स्कीम की घोषणा की है। गाड़ी पर 2.4 लाख रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं।
ऑफर के तहत 5 तरह के लाभ दिए जा रहे हैं। आप MG हेक्टर पर 4.99 प्रतिशत की ब्याज दर पर फाइनेंस की सुविधा, विस्तारित वारंटी, रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा फ्री एक्सेसरीज, रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की कटौती भी पेशकश की है। यह ऑफर 31 मार्च तक वैध है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है हेक्टर
MG मोटर्स की हेक्टर कई प्रीमियम सुविधाओं से भरपूर है, जिसमें 14-इंच का बड़ा HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 75 से अधिक कनेक्टेड कार फंक्शन और ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स है।
सुरक्षा के लिए गाड़ी में लेवल-2 ADAS सहित कई उन्नत सुविधाएं हैं। गाड़ी में प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, LED टर्न इंडिकेटर्स, फ्रंट और रियर फॉग लाइट्स, 18-इंच के अलॉय व्हील और सुविधा मिलती है।
इसके अलावा इंटीरियर LED रीडिंग लाइट, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और पुश-बटन स्टार्ट दिया है।
पावरट्रेन
2 पावरट्रेन से लैस है हेक्टर
हेक्टर 2 इंजन विकल्पों में आती है। इसमें पहला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 43hp की पावर 250Nm का टॉर्क पैदा करता है।
इसमें तीसरा 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 170hp का पावर 350Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं।
यह 5, 6 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह टाटा हैरियर, महिंद्रा स्कॉर्पियो-N, महिंद्रा XUV700 से मुकाबला करती है।