LOADING...
विनफास्ट ने भारत में खोला अपना पहला शोरूम, जल्द शुरू करेगी EVs की बिक्री 
विनफास्ट ने गुजरात में अपना पहला शोरूम खोला है (तस्वीर: एक्स/@turnofspeed)

विनफास्ट ने भारत में खोला अपना पहला शोरूम, जल्द शुरू करेगी EVs की बिक्री 

Jul 27, 2025
04:08 pm

क्या है खबर?

वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता विनफास्ट ने भारतीय बाजार में अपना परिचालन शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ाते गुजरात के सूरत में अपना पहला शोरूम खोला है। यह उन 35 डीलरशिप में से पहला है, जिन्हें इस साल के अंत तक 27 शहरों में स्थापित करने की योजना है। शोरूम 3,000 वर्ग फीट में फैला है और इसमें कंपनी की गाड़ियां प्रदर्शित करने के साथ बेहतर बिक्री अनुभव और बिक्री के बाद सहायता प्रदान की जाएगी।

योजना 

शुरू हो चुकी है इन गाड़ियों की बुकिंग 

कार निर्माता के इस शोरूम में VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक कारों को प्रदर्शित और बिक्री की जाएगी, जिनके लिए 21,000 रुपये की टोकन राशि पर 15 जुलाई से बुकिंग शुरू हो चुकी है। इन प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUVs को तमिलनाडु के थूथुकुडी में विनफास्ट के आगामी कारखाने में असेंबल किया जाएगा। इससे भारत को एक रणनीतिक बाजार और इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन के लिए भविष्य के केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए कंपनी की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को बल मिलेगा।

संभावनाएं 

तेजी से बढ़ रहा भारत में EVs का बाजार 

भारत का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार तेजी से बढ़ रहा है, जहां इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री 2020 में 5,000 से बढ़कर 2024 में 1.13 लाख से ज्यादा हो गई है। वर्तमान में इलेक्ट्रिक कारों की कुल बिक्री का 3 फीसदी से भी कम हिस्सा हैं। केंद्र सरकार का 2030 तक इस हिस्सेदारी को 30 फीसदी तक बढ़ाने का लक्ष्य है। यही कारण है कि टेस्ला के बाद अब विनफास्ट यहां कारोबार शुरू करने की तैयारी में है।