
केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ अपना छठा टेस्ट शतक बनाने से चूके, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में 90 रन की शानदार पारी खेली। वह अपने 11वें शतक से सिर्फ 10 रन दूर थे तभी बेन स्टोक्स ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। अगर राहुल ये शतक बना लेते तो इंग्लैंड के खिलाफ उनका छठा शतक रहता। यह उनके टेस्ट करियर का 19वां और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा अर्धशतक रहा। ऐसे में आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही राहुल की पारी और साझेदारी
इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाए। इसके जवाब में पारी की शुरुआत करने आए राहुल ने टिककर बल्लेबाजी की। भारतीय टीम के 2 बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए थे। राहुल ने 230 गेंदों का सामना किया और 90 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 8 चौके निकले। शुभमन गिल के साथ मिलकर उन्होंने 421 गेंदों में 188 रन की साझेदारी निभाई। पहली पारी में उन्होंने 46 रन बनाए थे।
बल्ला
इंग्लैंड के खिलाफ खूब चलता है राहुल का बल्ला
राहुल का इंग्लैंड के खिलाफ खूब बल्ला चलता है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 17 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 32 पारियों में 47.29 की औसत से 1,466 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस बीच उन्होंने 5 शतकों के अलावा 4 अर्धशतक लगाए हैं। इंग्लैंड के बाद उन्होंने सबसे ज्यादा रन (894) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं। राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 शतक लगाए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-1 शतक लगाए हैं।
सलामी बल्लेबाज
कमाल की फॉर्म में हैं राहुल
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में राहुल कमाल के फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक 4 टेस्ट की 8 पारियों में 68.42 की उम्दा औसत के सथ 511 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 137 रन रहा है। राहुल सुनील गावस्कर (1979) के बाद सलामी बल्लेबाज के रूप में विदेशी दौरे पर टेस्ट सीरीज में 500+ रन बनाने वाले पहले भारतीय बने हैं।
करियर
राहुल के टेस्ट करियर पर एक नजर
राहुल ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। वह 62 मैचों की 109 पारियों में 35.88 की औसत से 3,768 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 10 शतक और 19 अर्धशतक भी निकले हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 199 रन का रहा है। इस साल राहुल ने 5 टेस्ट खेले हैं और इसकी 10 पारियों में 52.80 की औसत से 528 रन बनाने में सफल रहे हैं।