मर्सिडीज-बेंज GLS बनाम BMW X5: एक-दूसरे की तुलना में कहां खड़ी हैं ये दोनों SUVs
लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी नई लग्जरी कार मर्सिडीज बेंज GLS लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस गाड़ी को 2 ट्रिम्स GLS 450 और GLS 400D में उतारा है और इसमें 5 रंग विकल्प दिए गए हैं। भारतीय बाजार में यह गाड़ी BMW X5 प्रीमियम SUV से मुकाबला करेगी। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी लग्जरी SUV दमदार और बेहतर फीचर्स से लैस है।
दोनों लग्जरी SUVs को मिला है प्रीमियम लुक
नई मर्सिडीज-बेंज GLS के लुक को अपडेट किया गया है। इस गाड़ी को मॉड्यूलर हाई आर्किटेक्चर (MHA) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें फ्रंट बंपर पर हाई-ग्लोस ब्लैक सराउंड के साथ एयर इनलेट ग्रिल्स दी गई हैं। BMW X5 में एक लंबा और तराशा हुआ हुड, एक क्रोम के साथ किडनी ग्रिल, स्वेप्टबैक LED हेडलाइट्स, एरोहेड के आकार का डे टाइम रनिंग (DRLs), रूफ रेल्स, डुअल एग्जॉस्ट टिप्स सिस्टम और डिजाइनर मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं।
BMW X5 में है पावरफुल इंजन
मर्सिडीज-बेंज GLS में 48V हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 3.0-लीटर का 6-सिलेंडर डीजल इंजन मिला है, जो अधिकतम 325Bhp की पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 360Bhp की पावर करने में सक्षम है। BMW X5 में 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-सिक्स इंजन (483hp/700Nm), 3.0-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर (375hp/519Nm) और 4.4-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, V8 इंजन (523hp / 750Nm) दिया गया है। इन दोनों गाड़ियों में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प हैं।
दोनों SUVs के केबिन में हैं ये फीचर्स
2024 मर्सिडीज-बेंज GLS के डैशबोर्ड पर वुडन के ट्रिम, केबिन में लेदर अपहोल्स्ट्री, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग के साथ 7-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें 12.3 इंच का फ्रीस्टैंडिंग ड्राइवर डिस्प्ले और 11.9 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल है। दूसरी तरफ BMW की X5 कार में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, 15-कलर एंबिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 14.9 इंच के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और मल्टीपल एयरबैग्स दिए गए हैं।
इनमें से कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
2024 मर्सिडीज-बेंज GLS के पेट्रोल GLS 450 मॉडल को 1.32 करोड़ रुपये और 450D डीजल मॉडल को 1.37 करोड़ रुपये में लॉन्च किया गया है, वहीं देश में BMW X5 की कीमत 95.20 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) से शुरू है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.08 करोड़ रुपये है। मर्सिडीज-बेंज GLS कंपनी की एक दमदार पेशकश है, लेकिन पावरफुल इंजन और किफायती होने के कारण हमारा वोट BMW X5 को जाता है।