मई में हुंडई और मारुति सुजुकी की बिक्री में आया उछाल, जानिए इनकी सेल्स रिपोर्ट
मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर्स ने मई, 2022 में की गई बिक्री के आंकड़े पेश कर दिए हैं। पिछले साल इसी महीने की तुलना में दोनों कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। पिछले महीने मारुति ने कुल 1,61,413 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। वहीं, हुंडई की बिक्री 51,263 यूनिट रही। बता दें कि कोविड-19 के कारण पिछले साल मई में गाड़ियों की बिक्री में काफी गिरावट आई थी। आइए दोनों कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट जानते हैं।
पिछले महीने कैसी रही मारुति सुजुकी की बिक्री?
पिछले महीने मारुति सुजुकी ने कुल 1,61,413 यूनिट्स की बिक्री की है जो मई, 2021 में बेची गईं 46,555 यूनिट्स से लगभग तीन गुना अधिक है। मई, 2022 में वाहन निर्माता ने घरेलू बाजार में 1,28,000 कारों की बिक्री की है। वहीं, लगभग 27,191 यूनिट्स गाड़ियां भारत से निर्यात की गईं। मई में कंपनी की हर गाड़ियों की जबरदस्त मांग रही। कंपनी ऑल्टो और S-प्रेसो की मिलाकर कुल 17,000 यूनिट्स की बिक्री करने से सफल रही।
अप्रैल में मारुति ने बेचे थे इतने वाहन
अप्रैल में मारुति ने 1,21,995 गाड़ियां बेचीं थी, जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में 10.22 प्रतिशत कम थी। पिछले साल अप्रैल में मारुति ने 1,35,879 कारों की बिक्री की थी। इस साल मार्च में मारुति ने कुल 1,37,658 यूनिट्स की बिक्री की थी जो अप्रैल महीने की तुलना में 8.86 प्रतिशत अधिक थी। मारुति एकमात्र ऐसी कंपनी है जो सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रिक पार्ट्स की कमी के बाद भी हर महीने लाखों गाड़ियां बेचती है।
मई में कैसी रही हुंडई की बिक्री?
हुंडई, सेमीकंडक्टर चिप्स और पुर्जों की कमी के बाद भी अपनी बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज़ करने में सफल रही है। पिछले महीने कंपनी ने कुल 51,263 यूनिट्स की बिक्री की है जो पिछले साल मई में बेची गईं 30,703 यूनिट्स की तुलना में 65 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान कंपनी ने 42,293 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की है। वहीं, निर्यात का आंकड़ा भी 9,000 के आस-पास रहा। कुल वाहनों की बिक्री में हुंडई को तीसरा स्थान मिला है।
अप्रैल की तुलना में घटी है बिक्री
मासिक आधार पर कंपनी की बिक्री में गिरावट आई है। इसी साल अप्रैल में कंपनी ने 44,000 गाड़ियों की बिक्री की थी जो मई, 2022 की तुलना में 4 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के निर्यात में भी गिरावट देखी गई है। अप्रैल,2022 में हुंडई कंपनी के निर्यात में बढ़त हुई थी। उस दौरान कंपनी ने 12,200 कारों का निर्यात किया था, जबकि पिछले साल इसी महीने में 10,201 कारों का निर्यात किया गया था।