Page Loader
BMW की ऑल इलेक्ट्रिक कार iX1 आई सामने, इन फीचर्स से है लैस
BMW की ऑल इलेक्ट्रिक कार iX1 आई सामने,

BMW की ऑल इलेक्ट्रिक कार iX1 आई सामने, इन फीचर्स से है लैस

लेखन अविनाश
Jun 02, 2022
09:00 am

क्या है खबर?

BMW ने अपनी iX1 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को पेश कर दिया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च कर सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि कार में नए फ्रंट ग्रिल और iX3 जैसे LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं। वहीं, इलेक्ट्रिक SUV में 64.7kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ब्रांड के पास फिलहाल i मॉडल रेंज है, जिसमें छह अलग-अलग मॉडल उपलब्ध हैं। आइए, इस कार के बारे में जानते हैं।

डिजाइन

दमदार लुक में आई है कार

डिजाइन की बात करें तो BMW iX1 में ब्रांड के लोगो के साथ मस्कुलर हुड, नए पैक किडनी ग्रिल पर स्पोर्टी ब्लू ऐक्सेंट के साथ-साथ एयर वेंट और L-आकार के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्मूथ LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। वहीं, कार के किनारों पर ब्लैक आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और डिजाइनर अलॉय व्हील्स उपलब्ध हैं। पिछले हिस्से पर उपलब्ध रूफ माउंटेड एंटेना, विंडो वाइपर और रैप-अराउंड टेललाइट्स कार को बेहद ही दमदार लुक प्रदान करते हैं।

पावरट्रेन

पावरट्रेन में बारे में मिली है जानकारी

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक SUV में 64.7kWh का बैटरी पैक दिया है, जो 309hp की पावर और 493.5Nm टॉर्क जनरेट करता है। BMW की यह कार 425 किमी तक की WLTP रेंज के साथ आई है। यह मात्रा 6.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसमें लगा 11kW वॉल बॉक्स चार्जर स्टैंडर्ड रूप में पेश किया गया है, जो इलेक्ट्रिक SUV में 150kW तक DC चार्जिंग के साथ आता है।

फीचर्स

केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स

कार में बेहद ही प्रीमियम केबिन दिया जाएगा, जिसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। वहीं, इसमें हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिए जाने की संभवना है। साथ ही मल्टीपल एयरबैग, 360 डिग्री व्यू कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

जानकारी

इस कीमत पर लॉन्च होगी गाड़ी

भारतीय बाजार में कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 50 से 60 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।

लेटेस्ट कार

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

जानकारी के लिए आपको बता दें कि BMW ने भारतीय बाजार में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान कार BMW i4 लॉन्च कर चुकी है। भारत में यह कार दो वेरिएंट M40 ई-ड्राइव और M50 एक्स-ड्राइव में आई है। देश में यह कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी है। इससे पहले पिछले साल कंपनी ने अपनी iX इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की थी। कंपनी की मानें तो i4 में बड़ी बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है।