हुंडई क्रेटा को टक्कर देने होंडा लाएगी नई SUV, अगले साल भारत में होगी लॉन्च
क्या है खबर?
हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के लिए होंडा जल्द ही एक दमदार SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इस समय कंपनी अपनी नई SUV पर काम कर रही है और इसे अगले साल तक भारत में लॉन्च किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह होंडा HR-V SUV हो सकती है जिसे कुछ हफ्तों पहले स्केच इमेज के जरिए पेश किया गया था।
बता दें कि इसे होंडा सिटी के प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा।
डिजाइन
कैसा होगा कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो नई होंडा HR-V में S-आकार की जाली वाली क्रोम ग्रिल, बड़ा और चौकोर हेडलैंप दिया जाएगा।
कार के सामने वाले बम्पर पर नकली इनलेट के साथ आर्कषक डिजाइन दिया गया है। इनमें बड़े रैपराउंड टेललैंप्स, चौड़े टेलगेट और ब्लैक क्लैडिंग के साथ स्पोर्टियर बम्पर दिए जा सकते हैं।
यह कार लंबी होगी और इसमें बड़ा बूट-स्पेस दिया जाएगा, जिससे अतिरिक्त सामान रखने की जगह होगी।
पॉवरट्रेन
पॉवरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
होंडा की नई SUV में कंपनी के HEV मजबूत हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जा सकता है।
बता दें कि यह इंजन 6,000rpm पर 182bhp की पावर और 1,700rpm पर 240Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इसे स्टैंडर्ड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। एक लीटर पेट्रोल में यह 12 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
फीचर्स
SUV में इन फीचर्स को किया जाएगा शामिल
नई होंडा HR-V भारत में लॉन्च होने वाली सिटी हाइब्रिड सेडान पर आधारित होगी और फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है।
इसका इंटीरियर और फीचर्स भी नई सिविक के समान हो सकते हैं। इसमें फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नवीनतम स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, लेदर अपहोल्स्ट्री दिए जा सकते हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।
जानकारी
इस कीमत पर दस्तक देगी कार
भारतीय बाजार में इस कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 11 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
क्रैश टेस्ट
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
होंडा की HR-V हाइब्रिड SUV को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि इस SUV ने सुरक्षा के लगभग सभी मापदंडों पर ठीक प्रदर्शन किया है।
इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 82 प्रतिशत रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 45 प्रतिशत रेटिंग मिली है। वहीं, बच्चों की सुरक्षा की बात करें तो इस SUV ने अधिकतम 24 में से 18.3 अंक हासिल किए हैं।