
लग्जरी के मामले में सबसे आगे होंगी भविष्य में आने वाली ये पांच गाड़ियां
क्या है खबर?
ऑटो-पायलट जैसी तकनीक बनाने के साथ वाहन निर्माता अब एक ऐसे भविष्य की कल्पना कर रहे हैं जहां कार अपने आप चले और यात्री आराम से गेम खेलते हुए, TV देखते हुए या बाहर के नजारे लेते हुए सफर के मजे ले सकें।
साथ ही गाड़ियों के केबिन को भी अधिक लग्जरी बनाया जा रहा है।
आज हम आपको ऐसी ही पांच कांसेप्ट कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो लग्जरी के मामले में सबसे आगे होंगी।
#1
ऑडी 'ग्रैंडस्फेयर' कॉन्सेप्ट
ऑडी "ग्रैंडस्फेयर" कॉन्सेप्ट को फॉक्सवैगन के प्रीमियम प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक (PPE) आर्किटेक्चर पर बनाया गया है और इसमें एक लंबा रियर सेक्शन और स्लीक LED लाइट्स दी गयी हैं।
इसमें लेवल 4 ऑटोमेटेड ड्राइविंग के साथ लाउंज जैसा शानदार केबिन, आरामदायक पोजीशन के साथ प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, वर्चुअल डिस्प्ले, ट्रांसपेरेंट छत और एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील के साथ 4-सीटर केबिन दिया गया है।
इसमें 120kWh की बैटरी लगी है जो फुल चार्ज में 750 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी।
#2
हुंडई सेवन कॉन्सेप्ट
3,200mm व्हीलबेस के साथ हुंडई सेवन कॉन्सेप्ट को बॉक्सी डिजाइन में बनाया गया है और पीछे की तरफ इसमें ग्लास सेक्शन शामिल किया गया है।
आपको बता दें कि लग्जरी केबिन के कारण इसे "लिविंग स्पेस ऑन व्हील्स" भी कहा जाता है।
इसमें छत पर एक परोनॉमिक OLED डिस्प्ले और एक मिनी रेफ्रिजरेटर जैसे सुविधाएं दी गयी हैं।
कंपनी की मानें तो यह कार प्रति चार्ज 483 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।
#3
पिनिफेरनिया टोरेमा
पिनिफेरनिया टोरेमा को ऑगमेंटेड रियलिटी का उपयोग करके डिज़ाइन किया गया है और ऐरो-डायनामिक, बड़ी छत और एक फ्रंट स्प्लिटर के साथ काफी नया लुक दिया गया है।
केबिन को पूरी तरह से ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी, 5-सीटर कॉन्फिगरेशन और फर्नीचर निर्माता पोल्ट्रोना फ्राउ द्वारा निर्मित फोल्डेबल सीटों के साथ बनाया गया है।
कार में कोई स्टीयरिंग व्हील नहीं है और इसके सीटों को एडजस्ट किया जा सकता है ताकि केबिन को लाउंज में बदला जा सके।
#4
मिनी विजन अर्बनौट
मिनी विजन अर्बनौट एक वैन है जिसमें आकर्षक लुक, LED लाइटिंग और डिजाइनर व्हील्स दिए गए हैं।
इसमें "मिनी मोमेंट्स" आर्किटेक्चर के साथ बनाया गया एक शानदार केबिन दिया गया है। केबिन में तीन कॉन्फ़िगरेशन मोड-चिल, वेंडरलस्ट और वाइब- दिया गया है जिसे यात्री अपनी सुविधा के अनुसार बदल सकते हैं।
आपको बता दें कि केबिन के अंदर चेंजेबल सीट कवर, म्यूजिक सेटअप, एंबियंट लाइटिंग जैसे अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं।
#5
मर्सिडीज-बेंज F 015
मर्सिडीज-बेंज F 015 को एक डिजाइनर ग्रिल, ढलान वाली छत और चौड़ी टेललाइट के साथ एकदम अलग डिजाइन में बनाया गया है।
इसका फ्यूचरिस्टिक केबिन ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम, बढ़िया लकड़ी के फर्श और अलग-अलग कार्यों के लिए छह डिस्प्ले के साथ आमने-सामने 4-सीटर लेआउट प्रदान किया गया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो मर्सिडीज की यह कॉन्सेप्ट कार एक बार चार्ज करने पर 1,100 किलोमीटर तक की कुल रेंज प्रदान करेगी।