
भारत के लिए मारुति की बड़ी योजना, मई में लॉन्च होंगी नई ब्रेजा और बलेनो CNG
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता मारुति भारतीय बाजार में कई नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। आने वाले हफ्तों में कंपनी अर्टिगा और XL6 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने के लिए तैयार है। वहीं, मारुति की कई गाड़ियां अभी पाइपलाइन में हैं।
खबर है कि कंपनी अगले महीने अपनी ब्रेजा SUV भी लॉन्च करने वाली है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है।
आइए, जानते हैं इन गाड़ियों में क्या कुछ मिलने वाला है।
#1
नई मारुति सुजुकी ब्रेजा
डिजाइन के मामले में नई ब्रेजा में अपडेटेड फ्रंट और रियर एंड स्टाइल दिया जाएगा, जिसमें मारुति कई शीट-मेटल में भी बदलाव कर रही है।
इसमें एक नया डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर और नए रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स शामिल किया जा सकता है।
इसके अलावा SUV में इंटीग्रेटेड LED, फॉग लाइट, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, नया डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट ए, बी, और सी-पिलर्स, रियर वाइपर और वॉशर भी मिलेंगे।
फीचर्स
ब्रेजा में मिलेंगे ये फीचर्स
मारुति सुजुकी की नई विटारा ब्रेजा को 1.5 लीटर के चार-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 105bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होंगे।
बता दें कि आने वाली इस कार के केबिन में भी कई बदलाव किये गए हैं, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण एक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स तकनीक और खास टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हैं।
#2
मारुति बलेनो CNG
मारुति सुजुकी ने फरवरी में अपनी नई बलेनो कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।
नए फीचर्स के तौर पर इसमें 9.0 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जो कंपनी की किसी भी कार के लिए पहली बार इस्तेमाल किया गया है। अब कंपनी इसके CNG मॉडल पर काम कर रही है।
इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम आउटलाइन के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, पावर एंटेना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर दिए जाएंगे।
फीचर्स
इन फीचर्स के साथ आएगी बलेनो CNG
बलेनो CNG में पुराने मॉडल में इस्तेमाल किए गए 1.2 लीटर के डुअलजेट पेट्रोल इंजन को शामिल किया जाएगा। यह इंजन 89hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
बता दें कि मैनुअल वेरिएंट में यह कार 22.3 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट में 22.9 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।
वर्तमान में यह कार चार ट्रिम्स सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा के साथ कुल 11 वेरिएंट में उपलब्ध है।
जानकारी
क्या होगी इनकी कीमत?
वर्तमान में बलेनो के सभी वेरिएंट्स 6.35 लाख से 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच उपलब्ध है। नई बलेनो का मुकाबला फॉक्सवैगन पोलो और हुंडई i20 जैसे प्रतिद्वंद्वियों से होगा।
वहीं, नई ब्रेजा की कीमत 8 लाख से 12.5 लाख के बीच होनी चाहिए। इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 7.61 लाख रुपये है। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला किआ सोनेट, रेनो कीगर, महिंद्रा XUV300 और निसान मैग्नाइट जैसी गाड़ियों से होगा।