अक्टूबर में चला हुंडई वेन्यू का जादू, बनी कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सर्वाधिक बिकने वाली गाड़ी
क्या है खबर?
अक्टूबर महीना हुंडई वेन्यू के लिए खास रहा। पिछले महीने वेन्यू जबरदस्त 10,554 यूनिट की बिक्री के साथ कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली गाड़ी बन गई है।
पिछले साल इसी महीने हुंडई ने वेन्यू की 8,828 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस तरह अक्टूबर, 2021 में इसकी बिक्री में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
तो आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में जिसने इसे पिछले महीने बनाया बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV।
एक्सटिरीयर
वेन्यू का लुक है स्पोर्टी
बाहरी लुक की बात करें तो हुंडई वेन्यू को एक स्पोर्टी लुक दिया गया है और इसकी लंबाई 3,995mm है।
यह आठ वेरिएंट्स-E, S, S प्लस, S (O), SX, SX (O) एग्जीक्यूटिव, SX प्लस और SX (O) में उपलब्ध है।
इसमें आगे की तरफ हुंडई की सिग्नेचर कास्केडिंग ग्रिल दी गई है और DRL वाले हैडलैंप को बंपर पर पोजिशन किया गया है, जिससे इसका लुक और आकर्षक और स्पोर्टी लगता है।
इसमें तीन ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन भी है।
इंटीरियर
8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है वेन्यू
इंटीरियर फीचर्स के रूप में वेन्यू में हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
वहीं, पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग्स, जिसमें फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीलकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर के साथ ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे फीचर्स भी हैं।
कलर ऑप्शन
10 कलर ऑप्शन के साथ आती है SUV
यह कॉम्पैक्ट SUV सात मोनोटोन एक्सटीरियर कलर स्टार डस्ट, फिएरी रेड, पोलर व्हाइट, टायफून सिल्वर, डीप फोरेस्ट, लावा ऑरेंज और डेनिम ब्लू में उपलबध है।
वहीं, इसका SX वेरिएंट तीन ड्यूल-टोन कलर-व्हाइट रूफ के साथ ब्लू एक्सटीरियर, ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट एक्सटीरियर और ब्लैक रूफ के साथ ऑरेंज एक्सटीरियर में भी उपलब्ध है।
गौरतलब है कि हुंडई अगले साल अपनी वेन्यू SUV का फेसलिफ्टेड वेरिएंट लॉन्च कर सकती है जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
इंजन
वेन्यू में हैं तीन इंजन विकल्प
हुंडई वेन्यू में BS6 मानकों को पूरा करने वाले दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन विकल्प हैं।
पेट्रोल यूनिट 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के रूप में आता है, जबकि डीजल यूनिट 1.5 लीटर का इंजन विकल्प के तौर पर आता है।
ट्रांसमिशन के लिए डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।
वहीं, पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AMT और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
जानकारी
ये है इसकी कीमत
भारत में हुंडई वेन्यू की कीमत 6.99 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल SX प्लस के लिए 11.85 लाख तक जाती है। वहीं, इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिन्द्रा XUV300 और होंडा WR-V जैसी पॉपुलर माइक्रो SUVs से होता है।