Page Loader
महिंद्रा भारत में टेस्ला से मुकाबला करने को तैयार, जानिए क्या कहा 
महिंद्रा भारत में टेस्ला के आगमन का स्वागत करेगी

महिंद्रा भारत में टेस्ला से मुकाबला करने को तैयार, जानिए क्या कहा 

Nov 08, 2024
09:48 pm

क्या है खबर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा 26 नवंबर को अपनी XEV 9e और BE 6e इलेक्ट्रिक SUVs से पर्दा उठाने जा रही है। कंपनी का मानना है कि इस सेगमेंट को बढ़ावा देने के लिए टेस्ला जैसी कंपनियों काे भारत में आना चाहिए। साथ ही कार निर्माता का कहना है कि वह EV सेगमेंट में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का स्वागत करेगी। पिछले कुछ समय से एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी की भारत में कारोबार शुरू करने की चर्चाएं जोरों पर थीं।

बयान 

टेस्ला के अभी तक भारत में नहीं आने पर क्या कहा?

महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) राजेश जेजुरिकर ने CNBC-TV18 से बातचीत में कहा, "हम टेस्ला के आने का स्वागत करेंगे और हमें यकीन है कि अच्छी, मजबूत प्रतिस्पर्धा से इस श्रेणी को बढ़ने में मदद मिलेगी।" उन्होंने कहा, "महिंद्रा को उम्मीद थी कि टेस्ला सरकार की मौजूदा EV नीति के साथ आएगी। यह कुछ महीने पहले घोषित की गई थी और किसी भी नए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता को भारत में आने के लिए बहुत सक्षम बनाती है।"

नई नीति 

आयात शुल्क में दी गई है छूट

कंपनी में ऑटो और फॉर्म सेक्टर के CEO जेजुरिकर ने कहा कि कम आयात शुल्क पर इलेक्ट्रिक वाहनों को यहां लाकर बेचने के लिए यह एक बहुत ही अनुकूल नीति थी। इसके लिए उनकी समय के साथ स्थानीयकरण और 'मेक इन इंडिया' में निवेश करने की प्रतिबद्धता होनी चाहिए। बता दें, नई EV नीति में कुछ शर्तों के साथ 35,000 डाॅलर (29 लाख रुपये) और उससे अधिक कीमत वाली कारों पर आयात शुल्क 15 फीसदी तक कम कर दिया गया।