हाेंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक से 27 नवंबर को उठेगा पर्दा, जानिए कैसा होगा
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा अपने एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर से 27 नवंबर को पर्दा उठाने जा रही है। सूत्रों के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने ICE होंडा एक्टिवा 110 के समान प्रदर्शन करेगा और एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। इसे स्वैपेबल बैटरी के साथ भी पेश किए जाने की जानकारी सामने आई है। लॉन्च के बाद यह TVS i-क्यूब, एथर रिज्टा, एथर 450X, बजाज चेतक और ओला S1 रेंज से मुकाबला करेगा।
ICE मॉडल से मिलता-जुलता होगा एक्टिवा इलेक्ट्रिक
आगामी इलेक्ट्रिक एक्टिवा स्कूटर के बारे में अभी तक कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। संभावना जताई जा रही है कि यह ICE मॉडल से मिलता-जुलता होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के चेसिस की फ्रेम इस तरह से डिजाइन की जाएगी, जिससे बैटरी और मोटर को इसमें आसानी से समायोजित किया जा सके। स्कूटर में सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलनी चाहिए, जबकि ब्रेकिंग के लिए आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक होंगे।
इन सुविधाओं के साथ आएगा एक्टिवा इलेक्ट्रिक
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की लागत कम करने के लिए इसके ICE प्लेटफार्म का ही उपयोग किया जा सकता है। साथ ही बाजार के लिए स्कूटर को विकसित करने में कम समय लगेगा। इसमें इन-व्हीकल इंफोटेनमेंट के साथ OTA अपडेट और नेविगेशन फंक्शन भी मिलेगा, जिससे चार्जिंग स्टेशन तक पहुंच आसान होगी। इसके अलावा कई राइडिंग मोड, क्रूज कंट्रोल, म्यूजिक प्लेयर स्पीकर, रिमोट अनलॉक, USB चार्जर जैसी सुविधाएं भी हाेंगी और कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।