एलन मस्क के करीबियों ने उन्हें दी थी नशा-मुक्ति के लिए जाने की सलाह- रिपोर्ट
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क पिछले कुछ समय से कथित तौर पर ड्रग्स के सेवन को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, उन्होंने इसका खंडन किया है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसके उलट दावा किया जा रहा है। अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मस्क के ड्रग लेने की लत से उनके करीबी लोग चिंतित हो गए थे और 2022 में उन्होंने टेस्ला के प्रमुख को नशा-मुक्ति के लिए जाने की सलाह दी थी।
मस्क पर कई प्रतिबंधित ड्रग्स के सेवन के आरोप
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ऑरेकल के सह-संस्थापक और टेस्ला के पूर्व बोर्ड मेंबर लैरी एलिशन ने मस्क को ड्रग्स से पीछा छुड़ाने के लिए हवाई के अपने द्वीप पर रुकने की पेशकश की थी। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मस्क ने MDMA और LSD ड्रग्स ली है। इनमें से MDMA अधिक खतरनाक होती है और इससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।
दावों का खंडन कर चुके हैं मस्क
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जब मस्क के ड्रग्स के सेवन को लेकर चिंताएं बढ़ रही थीं, उसी दौरान अरबपति ने हॉलीवुड हिल्स की एक पार्टी में पानी की बोतल से एक तरल नशीली ड्रग का सेवन किया था। बता दें कि मस्क ने पिछले महीने प्रतिबंधित ड्रग्स लेने के दावों का खंडन करते हुए कहा था कि 3 साल की औचक ड्रग टेस्टिंग के दौरान उनके पास से कभी भी ड्रग बरामद नहीं हुई।